Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन का युद्ध चरम पर पहुंचा पड़ा है और आने वाले वक्त में संघर्ष समाप्त होने की राह नहीं दिख रही है. इसी बीच खबर सामने आई है कि रूस और यूक्रेन के कैदियों की अदला-बदला होगी.
Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन युद्ध चौथे साल में प्रवेश कर गया है और निकट भविष्य में युद्ध समाप्त होने की आशंका नहीं लग रही है. लेकिन कभी-कभी कुछ दिनों के लिए युद्धविराम की घोषणा होती रहती है. इसी बीच खबर सामने आई है कि यूक्रेन और रूस कैदियों की अदला-बदली फिर से शुरू करने के लिए बातचीत का दौर शुरू होने वाला है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने रविवार को कहा कि पहले दौर की बातचीत के बाद 1200 यूक्रेनी कैदियों को स्वदेश लाया जाएगा. जेलेंस्की ने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि हम युद्धबंदियों की अदला-बदली फिर से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए कई बैठकें चल रही हैं.
इस्तांबुल समझौता के तहत हुई अदला-बदली
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव रुस्तम उमरोव (Rustam Umarov) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अदला-बदली फिर से शुरू करने के लिए तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता में विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष 1200 यूक्रेनियों को रिहा करने के लिए इस्तांबुल में मध्यस्थता वाले कैदी अदला-बदली समझौते को सक्रिय करने पर सहमत हुए हैं. फिलहाल इस मामले में मास्को ने कोई टिप्पणी नहीं की है. ‘इस्तांबुल समझौता 2022’ तुर्की की मध्यस्थता से स्थापित कैदी-विनिमय प्रोटोकॉल का उल्लेख करते हैं, तभी से रूस और यूक्रेन ने हजारों कैदियों का आदान-प्रदान किया है, हालांकि अभी तक अदला-बदली इतनी खास नहीं रही है.
यूक्रेनवासी मना पाएंगे क्रिसमस
उमेरोव ने कहा कि प्रतिक्रियात्मक और संगठनात्मक विवरणों को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही मीटिंग आयोजित की जाएगी और आशा व्यक्त की कि लौटने वाले यूक्रेनवासी नए साल और क्रिसमस की छुट्टियां घर मना सकेंगे. वहीं, यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा कि यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र में रविवार रात तक रूसी ड्रोन हमलों से ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा. वहीं, यूक्रेन पर रूस की तरफ से लगातार हो रहे हमलों से बचने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि सर्दियों के बीच यूक्रेनी सेना को युद्ध लड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर जब बिजली गुल हो रही है.
यह भी पढ़ें- ‘यूरोप धैर्य रखे’, फिनलैंड के राष्ट्रपति ने किया आग्रह, कहा- यूक्रेन युद्ध निकट भविष्य में नहीं होगा शांत
