Home Lifestyle ‘Amar Singh Chamkila’ एक्ट्रेस Parineeti Chopra से ले सकते हैं साड़ी Idea

‘Amar Singh Chamkila’ एक्ट्रेस Parineeti Chopra से ले सकते हैं साड़ी Idea

by Pooja Attri
0 comment
pari

Parineeti chopra saree looks: परिणीति ने अपनी स्टाइल और फैशन से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फैंस के साथ अपनी लुक को शेयर करती रहती हैं. चलिए देखें एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स.

19 April, 2024

Saree Inspiration From Actor Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, आजकल नेटफ्लिक्स पर आयी अपनी नई मूवी ‘अमर सिंह चमकीला’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. परिणीति ने अपनी स्टाइल और फैशन से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फैंस के साथ अपनी लुक को शेयर करती रहती हैं. आइे देखते हैं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के कुछ शानदार साड़ी लुक्स.

कलर ब्लॉक साड़ी

इस काली और सफेद साड़ी में परिणीति चोपड़ा बहुत सुंदर लग रही हैं. उनकी इस साड़ी पर फूलों की कढ़ाई, कटवर्क और लाल लिली के फूलों के डिजाइन बने हुए हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप और घुंघराले खुले बाल किए हुए हैं.

काली साड़ी

परिणीति ने एक गोल्डन कलर की हेमलाइन वाली काली साड़ी पहनी थी, जिसे मैचिंग फुल-स्लीव हाई-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए चोकर, ढेर सारी चूड़ियाँ, मिड पार्टिशन वाले खुले सीधे हेयरस्टाइल और एचडी मेकअप कैरी किया है.

तिरंगी साड़ी

पिरणीति इस पिंक, रेड और येलो कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने हाई-नेक रिब्ड येलो ब्लाउज के साथ पेयर किया है. परिणीति नें लुक में तड़का लगाने के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप, सेमी-मैसी पोनीटेल हेयरडू और ट्रांसपेरेंट ब्लॉक हील्स कैरी किए.

सेक्विन नेट साड़ी

चोपड़ा इस सेक्विन-धारीदार डिजाइन वाली इस काली नेट साड़ी में बहुत आकर्षक लग रही हैं, जिसे उन्होंने एक नेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और स्मोकी आई मेकअप और स्टेटमेंट ऑक्सीडाइज़्ड झुमके कैरी किए.

यह भी पढ़ें : जानिए फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?