Alia Bhatt Easy Saree Hairstyles: आज आपके लिए आलिया भट्ट से इंस्पायर इजी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने साड़ी लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं.
24 May, 2025
Alia Bhatt Easy Saree Hairstyles: साड़ी में परफेक्ट लुक के लिए अच्छी हेयरस्टाइल भी जरूरी होती है. हालांकि, अब भी बहुत सी महिलाएं हैं जो साड़ी ट्रेपिंग पर तो पूरा फोकस करती हैं लेकिन हेयरस्टाइल को नज़रअंदाज़ कर देती हैं. मगर अच्छी हेयरस्टाइल आपको परफेक्ट लुक दे सकती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से इंस्पायर कुछ इज़ी हेयरस्टाइल लेकर आए हैं. आप भी इन्हें अपने साड़ी लुक के साथ ट्राई करके बेस्ट दिख सकती हैं.

सॉफ्ट वेवी हेयर
व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आलिया भट्ट विंटेज लुक दे रही हैं. उन्होंने मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ इस लुको को पूरा किया. सॉफ्ट ओपन वेवी हेयर ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.

सिंपल बन
आलिया भट्ट का ये सीक्वेंस साड़ी लुक सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाया रहा. इस साड़ी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल बनाई.

स्लीक जूड़ा
आलिया भट्ट ने अंबानी फैमिली के फंक्शन में इस बनारसी साड़ी लुक को कैरी किया था. स्टेटमेंट जूलरी और स्लीक हेयरबन ने एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में पूरी तरह से छा गए हैं ‘भूल चूक माफ’ की तितली के साड़ी और लहंगे, देखकर आप भी निकल पड़ेंगी खरीदने

मैसी बन
आलिया भट्ट ने पिछले साल मेट गाला में सब्यसाची की फ्लोरल नेट साड़ी पहनी थी. उनका ये लुक भी उनके फैन्स को काफी पसंद आया. आप भी आलिया की तरह साड़ी के साथ मैसी बन ट्राई कर सकती हैं.

हॉफ टाई
आलिया भट्ट हर बार साड़ी में अपना बेस्ट लुक देती हैं. यहां भी उन्होंने अपने लुक से फैन्स को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने इस साड़ी लुक को हॉफ टाई हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया.

साइड ब्रेड
पीले रंग की अमरॉयड्री साड़ी को आलिया भट्ट ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. पर्ल जूलरी और सेंटर पार्टेड साइड ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाया.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पैरों को भी दें आराम, आज से ही पहनना शुरू कर दें ये स्टाइलिश और कंफर्टेबल फुटवियर