Introduction
26 December, 2025
Villain Vs Hero: बॉलीवुड में हीरो हमेशा ज़रूरी रहेगा, लेकिन हिस्ट्री बताती है कि याद वही किरदार रहता है जो दिल-दिमाग पर छाप छोड़ दे. चाहे शोले का ‘गब्बर’ हो, ‘पद्मावत’ का ‘खिलजी’ हो या ‘धुरंधर’ का रहमान डकैत, इन विलेन्स ने साबित कर दिया कि कभी-कभी बुरा बनना ज़्यादा मज़ेदार होता है. वैसे भी फिल्मी दुनिया में अक्सर कहा जाता है कि हीरो लड़ता है, हीरो जीतता है और तालियां भी वही लूटता है. लेकिन हर दौर में कुछ ऐसी फिल्में आती हैं, जहां कहानी का असली मज़ा हीरो नहीं बल्कि विलेन लूट ले जाता है. लेकिन हिंदी सिनेमा का इतिहास गवाह है कि कई बार विलेन इतने दमदार हुए कि हीरो उनकी शैडो में कभी छिपा हुआ सा लगा. साल 2025 के ईयरएंडर में भी यही ट्रेंड साफ दिखा, जब कुछ नेगेटिव किरदारों ने न सिर्फ फिल्म को नई हाइक दी, बल्कि ऑडियन्स के दिल-दिमाग पर ऐसा असर छोड़ा कि, वही किरदार सबसे ज्यादा याद रह गए. ‘धुरंधर’ के ‘रहमान डकैत’ से लेकर ‘शोले’ के ‘गब्बर’ तक, इन विलेन्स ने हीरो को साइडलाइन कर दिया. यही वजह है कि अब बड़े बजट, बड़े स्टार और लीड एक्टर के ज़ोरदार प्रमोशन के बावजूद कई फिल्मों में ऑडियन्स की नज़रे हीरो से ज़्यादा विलेन को ढूंढ़ती हैं. हो भी क्यों ना, इन विलेन्स ने फिल्मों में अपना पूरा दम तो लगा दिया है. ऐसे में आज हम आपके लिए उन महा विलेन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो हीरो पर भारी पड़कर लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस चुके हैं.
Table of Content
- धुरंधर-रहमान डकैत
- पद्मावत-खिलजी
- एनिमल- अबरार
- छावा-औरंगजेब
- शोले-गब्बर सिंह
- डर-राहुल मेहरा
- मिस्टर इंडिया-मोगैंबो
- गुप्त- ईशा दीवान
- संघर्ष- लज्जा शंकर
- जाट-रणतुंगा
- एक विलेन- राकेश महाडकर
- शान-शाकाल

धुरंधर-रहमान डकैत
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है. 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म की सक्सेस के पीछे शानदार कहानी, बढ़िया म्यूज़िक और डायरेक्शन तो है ही, लेकिन सबसे बड़ी वजह बना अक्षय खन्ना का खौफनाक विलेन अवतार. ‘धुरंधर’ को लेकर सोशल मीडिया से थिएटर तक एक ही चर्चा रही, अक्षय खन्ना. फिल्म में उनका किरदार रहमान डकैत ऐसा है, जो बिना ऊंची आवाज़, बिना ज़्यादा डायलॉग्स के डर पैदा करता है. अक्षय खन्ना की नज़र, बैलेंस्ड एक्टिंग और साइलेंस ने रणवीर सिंह की एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस को भी पीछे छोड़ दिया. उनके कई सीन ऐसे रहे जहां थिएटर में सन्नाटा छा गया. क्रिटिक्स ने भी रहमान डकैत के कैरेक्टर को अक्षय खन्ना के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक बताया है. फिल्म में लीड हीरो भले ही रणवीर सिंह हैं, लेकिन अक्षय खन्ना ने अपने काम से उन्हें भी साइडलाइन कर दिया. यही वजह है कि लोग इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को प्यार दे रहे हैं.

पद्मावत-खिलजी
‘धुरंधर’ से पहले रणवीर सिंह खुद इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इसमें शाहिद कपूर हीरो और रणवीर सिंह विलेन बने थे. इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी बनकर रणवीर ने खूब वाहवाही लूटी. फिल्म में उनका बर्बर और जानवरों जैसा बर्ताव इतना इम्प्रेसिव था कि महारावल रतन सिंह का शांत कैरेक्टर उनके सामने फीका पड़ गया. रणवीर की बॉडी लैंग्वेज, आंखों की वहशत और डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें 2018 का सबसे पॉपुलर विलेन बना दिया था. 215 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘पद्मावत’ ने जबरदस्त कंट्रोवर्सी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 585 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ेंः 2025 में इन 5 मेल एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लूटा दिल, Akshay Khanna के अलावा लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

एनिमल- अबरार
‘एनिमल’ फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री ने सबको चौंका दिया था. ‘जमाल कुदु’ गाने के साथ उनका साइलेंट लेकिन खौफनाक अवतार लोगों के ज़हन में पूरी तरह बस गया. लंबे टाइम के बाद बॉबी देओल ने ऐसा कमबैक किया कि हीरो से ज्यादा उनकी चर्चा होने लगी. उनका कैरेक्टर बोलता नहीं है, लेकिन उसकी मौजूदगी ही काफी है लोगों में डर पैदा करने के लिए. साल 2023 में रिलीज़ हुई संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रणबीर कपूर हीरो थे, लेकिन लाइमलाइट ले गए बॉबी देओल. इसी फिल्म के बाद लोगों ने बॉबी को नया नाम दिया-लॉर्ड बॉबी.

छावा-औरंगजेब
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. विक्की कौशल ने इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज बनकर लोगों का खूब दिल जीता. लेकिन इसमें भी अक्षय खन्ना ने साबित कर दिया कि वो नेगेटिव किरदारों के बादशाह हैं. औरंगज़ेब के रूप में उनकी इंटेंस एक्टिंगने ने फिल्म को और गहराई दी. बिना ज्यादा डायलॉग बोले, सिर्फ एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज से उन्होंने ऐसा असर डाला कि ऑडियन्स भी उन्हें सच का औरंगजेब समझने लगी. फिल्म में उनका लुक, उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन सब एक नंबर था. कई लोगों को तो फिल्म देखने के बाद भी यकीन नहीं हुआ कि, ये अक्षय खन्ना ही थे.

शोले-गब्बर सिंह
जब भी बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन्स की बात होती है, तब गब्बर सिंह का नाम जरूर लिया जाता है. ‘कितने आदमी थे?’ जैसे डायलॉग आज भी उतने ही पॉपुलर हैं, जितने 50 साल पहले थे. 1975 में रिलीज़ हुई इस कल्ट क्लासिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार जैसे सुपरस्टार्स लीड रोल में थे. इनके बावजूद गब्बर सिंह फिल्म का फेस बन गया. इस कैरेक्टर को निभाकर अमजद खान सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी ‘शोले’ में गब्बर का रोल इतना दमदार था कि खुद धर्मेंद्र भी इस रोल को करना चाहते थे. हालांकि, किस्मत ने अमजद खान को चुना और ये किरदार हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गया.

डर-राहुल मेहरा
शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘डर’ साल 1993 में रिलीज़ हुई थी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि इसका नेगेटिव रोल भी इतना पॉपुलर हो सकता है. फिल्म में ‘क क क क किरण’ कहने वाला राहुल मेहरा का कैरेक्टर इतना इम्प्रेसिव था कि सनी देओल का हीरोइक अवतार कहीं पीछे छूट गया. वैसे, यही फिल्म शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की नींव बनी थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 3.25 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 21.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ेंःखून, खामोशी और खौफ! Raat Akeli Hai: The Bansal Murders से Nawazuddin की दमदार वापसी

मिस्टर इंडिया-मोगैंबो
1987 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मिस्टर इंडिया’ आज भी लोगों को पसंद है. वहीं, मोगैंबो की मौजूदगी ने फिल्म में अलग ही जान डाल दी. ‘मोगैंबो खुश हुआ’ डायलॉग आज भी जिंदा है और आगे भी रहेगा. अमरीश पुरी की भारी आवाज़ और ओवर-द-टॉप स्टाइल ने उन्हें बॉलीवुड का आइकॉनिक विलेन बना दिया. आज भी फिल्म के ‘मिस्टर इंडिया’ यानी अनिल कपूर से ज्यादा ‘मोगैंबो’ यानी अमरीश पुरी की चर्चा होती है.

गुप्त- ईशा दीवान
‘गुप्त’ का क्लाइमेक्स आज भी याद किया जाता है. काजोल का साइको किलर अवतार इतना चौंकाने वाला था कि बॉबी देओल का हीरो वाला कैरेक्टर कुछ धुंधला सा पड़ गया. काजोल ने इसमें इतनी शानदार एक्टिंग की कि, साल 1997 में रिलीज़ हुई ‘गुप्त’ के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था. वैसे, राजीव राय के डायरेक्शन में बनी इस साइकोलॉजी थ्रिलर फिल्म में बॉबी देओल और काजोल के अलावा मनीषा कोइराला, प्रेम चोपड़ा और परेश रावल जैसे एक्टर्स भी थे.

संघर्ष- लज्जा शंकर पांडे
1999 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘संघर्ष’ भी लिस्ट लिस्ट का हिस्सा है. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार लीड रोल में थे. लेकिन सारी लाइमलाइट ले गए आशुतोष राणा. उनका ‘लज्जा शंकर पांडे’ का किरदार इतना डरावना था कि एवरेज फिल्म होने के बावजूद ये रोल कल्ट बन गया. आशुतोष राणा की आंखों का वहशीपन आज भी ऑडियन्स को डरा देता है. तनुजा चंद्रा के डायरेक्शन में बनी ये हॉरर थ्रिलर हॉलीवुड मूवी ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ की रीमेक थी. फिल्म के गाने आज भी लोगों की म्यूज़िक लिस्ट में शामिल हैं.

जाट-राणतुंगा
इस साल रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा ने ‘राणातुंगा’ बनकर लोगों का दिल जीत लिया. रणदीप ने ऐसा खलनायक रचा जो साउथ स्टाइल मास अपील के साथ बॉलीवुड की इंटेंसिटी भी लेकर आया. सनी देओल जैसे मजबूत हीरो के सामने भी उनका असर कम नहीं हुआ. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये का खर्चा किया. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 119 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की. भले ही कमाई के मामले में फिल्म ने कमाल नहीं किया, लेकिन ‘राणातुंगा’ बनकर रणदीप ने खूब वाहवाही लूटी.
यह भी पढ़ेंः 2025 में इन फिल्मों ने दिखाया अपना दम, लिस्ट में शामिल है Dhurandhar से लेकर The Diplomat का नाम

एक विलेन- राकेश महाडकर
कॉमेडी के लिए फेमस रितेश देशमुख ने रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन’ में सीरियल किलर का रोल इतनी शिद्दत से निभाया कि सब हैरान रह गए. रितेश की सादगी ने उनके किरदार को और डरावना बना दिया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म में रितेश ने एक साइलेंट सीरियल किलर बनकर पूरी लाइमलाइट लूट ली. साल 2014 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. 39 करोड़ में बनी ‘एक विलेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 169.62 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे.

शान-शाकाल
1980 में रिलीज़ हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘शान’ में स्टाइलिश विलेन बनकर कुलभूषण खरबंदा ने भी लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. शार्क टैंक, धीमी आवाज़ और थ्रिलिंग अंदाज़, शाकाल की यूएसपी बन गई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, राखी गुलजार, सुनील दत्त और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बडे स्टार्स के बावजूद ‘शाकाल’ के किरदार ने अपनी अलग पहचान बनाई. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी सलीम-जावेद की हिट जोड़ी ने लिखी थी.
यह भी पढ़ेंः Stranger Things के फिनाले का सस्पेंस, क्या सच में खत्म हो जाएगी Hawkins की कहानी? जानें सच्चाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
