Hair fall In Monsoon: अगर आप बारिश के मौसम में झड़ते बालों से परेशान हैं और बालों को फिर से प्राकृतिक ताकत और चमक देना चाहते हैं, तो यह शैंपू एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. बस कुछ ही हफ्तों के नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आने लगेगा.
Hair fall In Monsoon: मॉनसून का मौसम जहां ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं बालों के झड़ने की समस्या भी इसी दौरान तेजी से बढ़ती है. बदलती नमी, गंदगी और पसीने की वजह से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में कैमिकल वाले शैंपू और हेयर प्रोडक्ट्स की बजाय अगर आप घर पर बना एक नेचुरल, आयुर्वेदिक शैंपू इस्तेमाल करें, तो बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा भी.
कैसे बनाएं यह नेचुरल शैंपू?
इस शैंपू को बनाने के लिए आपको केवल तीन औषधीय चीजों की जरूरत है, आंवला, रीठा और शिकाकाई. ये तीनों बालों के लिए चमत्कारी माने जाते हैं.

विधि:
• रात में बराबर मात्रा में आंवला, रीठा और शिकाकाई लें और उन्हें पानी में भिगो दें.
• अगली सुबह इस मिक्सचर को लोहे की कढ़ाई या किसी लोहे के बर्तन में डालें और अच्छी तरह उबालें.
• जब पानी गाढ़ा और रंग बदल जाए, तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें.
• अब इस मिक्सचर को अच्छी तरह मैश करें और कपड़े या छन्नी से छान लें.
• आपका आयुर्वेदिक शैंपू तैयार है.
कैसे करें इसका उपयोग?
- इस नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें.
- इसे सामान्य शैंपू की तरह बालों में लगाएं, हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें और फिर पानी से धो लें.
- इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए यह हेयर केयर रूटीन में लंबे समय तक शामिल किया जा सकता है.
इस शैंपू के फायदे क्या हैं?
- बालों की जड़ों को करता है मजबूत और कम करता है हेयर फॉल.
- बालों में प्राकृतिक चमक और सिल्कन टच लाता है.
- स्कैल्प को साफ और हेल्दी बनाए रखता है.
- केमिकल फ्री और पूरी तरह से नेचुरल, जो बालों के लिए सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी घरेलू उपाय को आजमाने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Real Kolhapuri slippers: कहां बनती हैं कोल्हापुरी चप्पल? जानिए कैसे करें असली और नकली की पहचान
