Malaika Arora Fashion Tips: मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और बिंदास लुक अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. आपको भी मलाइका के फैशन से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
24 October, 2025
Malaika Arora Fashion Tips: बॉलिवुड की मुन्नी और ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्तूबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. एक्ट्रेस की खूबसूरती से उनकी उम्र बिल्कुल भी मेल नहीं खाती. मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और बिंदास लुक के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन यही उन्हें सबसे अलग बनाता है. अगर आप भी हर इवेंट में खूबसूरत और हटकर लगना चाहती हैं तो आपको मलाइका अरोड़ा से स्टालिंग टिप्स लेने की जरूरत है. आज हम आपको मलाइका अरोड़ा की कुछ खूबसूरत ड्रेस दिखाएंगे, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
पिंक बर्धडे ड्रेस है सबसे खास

मलाइका ने अपने बर्थडे पर बहुत ही प्यारी पिंक ड्रेस पहनी थी. यह शॉर्ट पिंक ड्रेस आपको शहजादी वाली फीलिंग देगी. इस ड्रेस की सबसे खास बात है इसके पीछे लगा बो, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. अगर आपका भी बर्थडे नजदीक है तो आप अपने लिए यह ड्रेस जरूर लें. इसके साथ आप व्हाइट पर्ल ज्वैलरी को स्टाइल कर सकती हैं.
मरमेड गाउन

मलाइका ने अपने बर्धडे पर एक और पिंक ड्रेस पहनी थी. यह एक मरमेड स्टाइल का गाउन है, जिसे मलाइका ने पिंक फर वाले स्कार्फ और रेड नेकलेस के साथ स्टाइल किया है. यह ड्रेस भी बर्थडे पार्टी के लिए बेस्ट है. इसमें आप सबसे हॉट और ग्लैमरस लगेंगी.
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

मलाइका की ये व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस बेहद खूबसूरत है. हर कोई इसे एक बार घूमकर जरूर देखेगा. इसका नेक और बैक डिजाइन इस ड्रेस की खासियत है. अपने बर्थडे पर पहनने के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है. आप चाहें तो इसे अपनी दोस्त को भी गिफ्ट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- हर शादी में आपकी चमक बढ़ा देंगी ये ट्रेंडी Hair Accessories, लगाकर महारानी जैसा निखर जाएगा आपका रूप
रेड स्लिट ड्रेस

रेड कलर की ये हॉट ड्रेस पार्टीज के लिए बिल्कुल बेस्ट है. स्लीट के साथ इसकी बोल्डनेस को दिखाया गया है. वहीं इसके गले पर लगा बड़ा रेड फ्लावर का डिजाइन ड्रेस का सबसे खूबसूरत पार्ट है. अगर आप इसके साथ स्मोकी आई मेकअप करवाती हैं तो आपको पूरा लुक बहुत ही खास लगेगा.
मोती और क्रिस्टल वाला बॉडीकॉन

मोतियों और क्रिस्टल से बनी ये शॉर्ट ड्रेस बहुत ही ग्लैमरसस है. इस शानदार ड्रेस पर बारिकी से कढ़ाई की गई है. यह ड्रेस हाई नेक और फुल स्लीवस वाली है, जो आपके फिगर को और खूबसूरत बनाएगी. आप भी मलाइका की तरह ऐसी ही ड्रेस पहन सकती हैं. इसके साथ स्टोन वाली हील्स बहुत खूबसूरत लगेंगी.
यह भी पढ़ें- दूल्हे की बहन हो या दुल्हन की भाभी, इस वेडिंग सीजन सब पर जचेंगे ये खूबसूरत बैंगल, निखर जाएगा लुक
