राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे और उनके साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. एक्स पर भी राहुल गांधी ने इस दौरे से जुड़ा पोस्ट किया.
Rahul Gandhi Visit in J&K: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार, 24 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, आतंक के सरगना पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी के पीड़ितों से भी मिले. राहुल गांधी ने पुंछ के पीड़ितों की आवाज और उनकी दुर्दशा को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही है. राहुल गांधी ने पुंछ पहुंचकर लोगों से एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की और उनका हाल जाना. राहुल ने जिन लोगों से मुलाकात की, उनमें वो लोग भी शामिल थे जिन्होंने हालिया तनाव और पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है.
क्या बोले राहुल गांधी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “ये एक बड़ी त्रासदी है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने (पाकिस्तानी सेना ने) नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया है. लोगों से बात करके उनकी समस्या को सुना. लोगों ने मुझसे राष्ट्रीय स्तर पर उनके मुद्दे उठाने को कहा है जो जाहिर तौर पर मैं करूंगा.” राहुल गांधी के साथ इस दौरान पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, AICC महासचिव जी ए मीर भी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे.
राहुल गांधी ने एक्स पर किए ये पोस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला. टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान – ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं. उनके हौसले को सलाम है. पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं – उनकी मांगें और मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जरूर उठाऊंगा.”
एक अन्य एक्स पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “आज, पुंछ में पाकिस्तानी हमलों से प्रभावित मंदिर, गुरुद्वारा और मदरसे में गया. यहां हर धर्म के लोग साथ रहते हैं, साथ दुख सहते हैं. यही पुंछ है – यही हिंदुस्तान है, जहां सौहार्द है, एकता है, देशप्रेम है. हमें बांटने और तोड़ने की कोशिश करने वाले कभी सफल नहीं होंगे- हम हमेशा एकजुट रहकर, डटकर जवाब देंगे. जय हिंद.” कांग्रेस ने भी राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जननायक’. कांग्रेस ने राहुल गांदी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- ‘हर राज्य का विकास बनाएगा भारत को विकसित राष्ट्र’, नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी