India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं? कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से पूछा कि क्या सही में अमेरिकी की मध्यस्थता में युद्धविराम हुआ.
India Pakistan Ceasefire : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया था. इसके बाद पाक सेना ने भी पलटवार करने की कोशिश की थी लेकिन उसको इंडियन आर्मी ने असफल कर दिया. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स पर पोस्ट आने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने सीजफायर का एलान कर दिया. वहीं, विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया और सवाल पूछा कि क्या अमेरिका भारत-पाक संघर्ष के दौरान मध्यस्थता करवा रहा था? इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इस बात का दावा किया था कि उन्होंने ही भारत-पाक संघर्ष के बीच में मध्यस्थता करवाई है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं.
पीएम मोदी से जयराम रमेश ने पूछा सवाल
कांग्रेस ने शनिवार को आश्चर्य जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिकी राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को कब जवाब देंगे, जिन्होंने बार-बार संकेत दिया है कि उन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच में जारी सशस्त्र संघर्ष के दौरान युद्धविराम कराया था. इसी बीच कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो क्लिप एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि 21 दिनों में यह 11वीं बार है जब पीएम मोदी के महान मित्र ने दावा किया है कि दोनों पड़ोसियों के बीच युद्धविराम में उनकी भूमिका थी और अब हम यही सवाल पूछेंगे कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी कब बोलेंगे?
क्या अमेरिका ने युद्ध रुकवाया था?
इससे पहले जयराम रमेश ने कहा था कि 20 दिनों में 3 देशों और 3 शहरों में यह 9वीं बार है. डोनाल्ड भाई लगातार वहीं घटनाक्रम दोहरा रहे हैं जब उन्होंने पहली बार कहा था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाया. इसके साथ ही अमेरिकी हस्तक्षेप और परमाणु वृद्धि को रोकने के लिए व्यापार साधन का उपयोग किया. दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान की समानता की बात एक बार फिर से दोहराई गई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रंप के वाणिज्य सचिव ने 23 मई को न्यूयॉर्क स्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में अपने प्रस्तुतीकरण में बिल्कुल यही दावा किया था. लेकिन डोनाल्ड भाई के मित्र पीएम मोदी पूरी तरह चुप्पी साधकर उनके दावों को अनदेखा कर रहे हैं. मैं सिर्फ यही पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं.
क्या ट्रंप 50 फीसदी सच बोल रहे हैं?
कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप वहीं काम कर रहे हैं मोदी हमेशा (झूठ बोल रहे हैं) से करते आ रहे हैं या फिर वे 50 प्रतिशत ही सच बोल रहे हैं? जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार से ट्रंप के दावों को स्पष्ट करने और भारत-पाकिस्तान को एक साथ रखने पर आपत्ति जताने का आग्रह कर रही है. सरकार ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से और किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के बिना हल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी सरकार ने दी एलन मस्क को विदाई, DOGE को कहा अलविदा; क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
