इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर अगर आप किसी संग्रहालय में जाते हैं तो आपको वहां एंट्री चार्ज नहीं देना होगा.
International Museum Day: दुनियाभर में 18 मई को इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाया जाएगा. इंटरनेशनल म्यूजियम डे के मौके पर आप ASI के अंतर्गत आने वाले सभी स्थलों और संग्रहालयों में बिना किसी एंट्री अमाउंट के जा सकते हैं. एंट्री फ्री रखे जाने का अहम फैसला संस्कृति मंत्रालय ने लिया है. यहां ये जानना जरूरी है कि ASI यानी कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंडर 3,698 प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट्स और 52 म्यूजियम आते हैं.

क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल म्यूजियम डे?
इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाने का उद्देश्य संग्रहालयों के महत्व और इनकी भूमिका के बारे में लोगों को अवेयर करना है. म्यूजिम वो जगह होती है जहां कोई देश अपने कल्चर, ट्रेडिशन और इतिहास के नजरिए से महत्वपूर्ण यादों को संजोकर रखता है. दुनियाभर में काफी म्यूजियम मौजूद हैं जहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो आपको जरूर म्यूजियम विजिट करना चाहिए. म्यूजियम घूमने से आप न सिर्फ खुद के माइंड को फ्रेश करेंगे बल्कि हमारे इतिहास को भी करीब से देख पाएंगे. इंटरनेशनल म्यूजियम डे के मौके पर अगर आप म्यूजियम जाते हैं तो आपको कई विशेष कार्यक्रम देखने का भी मौका मिलता है.

इस साल क्या है इंटरनेशनल म्यूजियम डे की थीम?
हर साल इंटरनेशनल म्यूजियम डे की थीम अलग-अलग मुद्दों पर रखी जाती है. इस साल इसकी थीम ‘The Future of Museums in Rapidly Changing Communities’ यानी कि ‘तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य’ रखी गई है. साल 2024 में इसकी थीम थी – ‘Museums for Education and Research’ थी यानी कि ‘शिक्षा और अनुसंधान के लिए संग्रहालय’ पर आधारित थी.

कहां जा सकते हैं आप घूमने?
बड़ा सवाल ये उठता है कि इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर आप कहां घूमने जा सकते हैं, तो घबराइए मत. यहां हम कुछ ऐसे म्यूजियम बता रहे हैं जहां आप फैमिली, फ्रेंड्स या अपने नियर एंड डियर वंस के साथ घूमने जा सकते हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आपके लिए कम दूरी पर ही काफी ऑपशन्स मौजूद हैं. दिल्ली में स्थित नेशनल म्यूजियम, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम, नेशनल रेल म्यूजियम और प्रधानमंत्री म्यूजियम में आप जा सकते हैं. यहां आप मेट्रो, बस या खुद की गाड़ी से भी आराम से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप दिल्ली से बाहर हैं तो आप गूगल की भी मदद ले सकते हैं और अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं. ये चांस आपके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal Birthday: ‘हैप्पी विक्की डे’ के साथ विश किया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
