दिल्ली में आई तेज बारिश और आंधी के बाद अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन के शेड्स को भारी नुकसान पहुंचा है.
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में शनिवार को मौसम ने करवट ली. झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी के टॉर्चर से निजात मिली तो वहीं तेज हवाओं से भारी नुकसान की भी खबरें सामने आई हैं.
अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन को हुआ नुकसान
बारिश के साथ आई आंधी की वजह से दिल्ली में अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन के शेड्स टूट कर नीचे गिर गए जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अहम ये है कि इसी साल पांच जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की लंबाई 13 किलोमीटर है और इसके शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को हुए नुकसान के बाद मरम्मत कार्य किया जा रहा है.
कई जगह गिरे पेड़ और बिजले के खंभे
दिल्ली से सटे नोएडा में आई तेज आंधी के बाद सड़कों पर पेड़ टूटने के वीडियो भी वायरल हैं. तेज हवाओं की वजह से बिजली के खंभों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. पेड़ और खंभे गिरने की वजह से यातायात सेवा भी बाधित हुई और घंटों ट्रैफिक जाम लग गया. बता दें कि दिल्ली की हवा में बीते दो-तीन दिन से धूल के कणों की भारी संख्या देखी जा रही थी और अब बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को धूल वाले वातावरण से आराम मिल गया है. राजधानी में धूल की स्थिति के बीच कई लोगों को सांस लेने संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था.
किन स्थानों के वीडियो हो रहे वायरल?
सेंट्रल दिल्ली के मिंटो रोड, सफदर रोड और फिरोज शाह सर्किल से कई भारी ट्रैफिक जाम के वीडियो सामने आए हैं. अहम ये है कि दिल्ली के मिंटो रोड पर कई बार बारिश के बाद जलभराव की समस्या देखने को मिली है. मिंटो रोड पर जमा हुआ पानी कई बार सियासी आरोप-प्रत्यारोप की भी वजह बना है और इस मुद्दे पर जमकर दिल्ली सरकार की खिंचाई भी विपक्षी पार्टियों द्वारा की गई है.
लू की है वॉर्निंग
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि हीटवेव के बीच लोग पूरी सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने की स्थिति में ही घर से बाहर कदम रखें.
ये भी पढ़ें- यूपी में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट, दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह