G RAM G Bill Passed: कल रात भारी हंगामे के बीच आधी रात को राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पास हो गया है.
19 December, 2025
G RAM G Bill Passed: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB-G RAM G बिल पास हो गया है. कल रात भारी हंगामे के बीच आधी रात को राज्यसभा में बिल पास हुआ, जिसके बाद राज्यसभा को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके विरोध में विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में रातभर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसद रातभर संसद के बाहर धरने पर बैठे रहे. आज सुबह भी वे धरने पर बैठे हुए हैं.
कंबल लेकर धरने पर बैठा विपक्ष
टीएमसी के सांसद कंबल लेकर कल रात से संसद परिसर में धरना दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर VB-G RAM G बिल को जबरदस्ती पास कराने का आरोप लगाया. घोष ने कहा कि मोदी सरकार ने यह पूरी तरह से “गरीब विरोधी, जनता विरोधी, किसान विरोधी, ग्रामीण गरीब विरोधी” VBGRG बिल लाया है और MGNREGA को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा “सिर्फ पांच घंटे के नोटिस पर, यह बिल हमें दिया गया. हमें ठीक से बहस करने की इजाज़त नहीं दी गई. हमारी मांग थी कि इतने महत्वपूर्ण बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए और विपक्षी दल इसकी जांच करें, विपक्षी दल इस पर चर्चा करें, सभी स्टेकहोल्डर्स इस पर चर्चा करें, लेकिन नहीं, तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए.”
VIDEO | Delhi: During the TMC’s 12-hour protest against the VB-G RAM G Bill 2025, party MP Sagarika Ghose says, “By renaming MNREGA, the Modi government has insulted Mahatma Gandhi and Rabindranath Tagore.”#MNREGA #Parliament #TMC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/EsNOBLafzZ
खड़गे ने दी चेतावनी
सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब यह कानून वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति, एक मंत्री, जो गरीबों के प्रति दया दिखाता था, अब मनरेगा खत्म कर रहा है. आपकी कोई मजबूरी है जो आप दूसरों को नहीं बता रहे हैं… आने वाले दिनों में, ऐसा समय आएगा जब आप इस कानून को वापस ले लेंगे, ठीक वैसे ही जैसे तीन कृषि कानून वापस लिए थे. क्या आप चाहते हैं कि लोग सड़कें जाम करें, विरोध प्रदर्शन करें, गोलियां खाएं और मर जाएं? तभी आप कानून वापस लेंगे? लोग सड़कों पर उतरेंगे, गोलियों का सामना करेंगे, लेकिन वे कभी भी इस कानून का समर्थन नहीं करेंगे.”
क्या है VB-G RAM G बिल?
इस बिल का पूरा नाम है विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) और इसे VB-G RAM G पढ़ा जाएगा. यह बिल 20 पहले शुरु हए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी MGNREGA की जगह लेगा. इसमें काम के दिनों को बढ़ाकर 100 से 125 कर दिया है और कई नए प्रावधान जोड़े गए हैं. लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा, उनके हस्ताक्षर होते ही बिल कानून बन जाएगा.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में भारी विरोध के बीच G-RAM-G बिल पास, जानें क्या है बापू vs राम जी का पूरा विवाद
