Home Top News PM मोदी ने महाकुंभ और स्टार्टअप्स पर दिया जोर, विपक्ष की भी लगाई क्लॉस

PM मोदी ने महाकुंभ और स्टार्टअप्स पर दिया जोर, विपक्ष की भी लगाई क्लॉस

by Live Times
0 comment
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 2025 के पहले मन की बात की है. इस बीच अपने रेडियो प्रोग्राम के जरिए लोगों को संबोधित किया है.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 2025 की पहली मन की बात की है. इस बीच अपने रेडियो प्रोग्राम के जरिए लोगों को संबोधित किया है.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने 2025 में पहली बार मन की बात की है. यह उनका 118वां एपिसोड है, जिसमें उन्होंने महुकंभ, संविधान समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों का भी जिक्र किया.

देश को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

अपने रेडियो प्रोग्राम के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि आज 2025 की पहली मन की बात हो रही है. आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने के आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक हफ्ते पहले यानी चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है. इसे लेकर मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. इस साल संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.

वोटर्स डे एक अहम मुद्दा

वहीं, पीएम मोदी ने बताया कि 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे है. ये दिन इसलिए जरूरी है क्योंकि इस दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी. हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को बहुत बड़ा स्थान दिया है. आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए तकनीक की शक्ति का उपयोग किया.

महाकुंभ का महत्व

पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. चिरस्मरणीय जन सैलाब, अकल्पनीय दृश्य और समता- समरसता का असाधारण संगम… इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं. कुंभ का ये महापर्व विविधता में एकता का एक अटूट प्रतीक है. कुंभ का आयोजन हमें ये भी बताता है कि कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं. उत्तर से दक्षिण तक मान्यताओं को मानने के तरीके एक जैसे ही हैं. एक तरफ प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है, वैसे ही दक्षिण भू- भाग में गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और कावेरी नदी के तटों पर पुष्करम होते हैं.

स्पेस में भी नई ऊंचाई के नही भूले

पीएम मोदी ने कहा ISRO को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि 2025 की शुरुआत में ही भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आज मुझे ये बताते हुए गर्व है कि एक भारतीय स्पेसटेक स्टार्टअप बेंगलुरू के पिक्सेल ने भारत का पहला निजी सैटेलाइट कांस्टेलेशन-फायर-फ्लाई, सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. ये सफलता हमारे निजी स्पेस सेक्टर की बढ़ती ताकत और इनोवेशन का प्रतीक है. मैं इस उपलब्धि के लिए पिक्सेल की टीम, इसरो, और इन-स्पेस को पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं.

सुभाष चंद्र बोस का हुआ जिक्र

आने वाले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इसे लेकर पीएम ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती को अब हम ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाते हैं. उनके शौर्य से जुड़ी इस गाथा में भी उनके पराक्रम की झलक मिलती है. कुछ वर्ष पहले मैं उनके उसी घर में गया था, जहां से वे अंग्रेजों को चकमा देकर निकले थे. उनकी वो कार अब भी वहीं पर है. मेरा वो अनुभव बहुत ही विशेष रहा.

स्टार्टअप्स को लेकर बड़ा आंकड़े किए पेश

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ दिन पहले ही स्टार्टअप इंडिया के 9 साल पूरे हुए हैं. हमारे देश में जितने स्टार्टअप्स 9 साल में बने हैं उनमें से आधे से ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों से हैं, और जब यह सुनते हैं तो हर हिन्दुस्तानी का दिल खुश हो जाता है, यानि हमारा स्टार्टअप कल्चर बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है.

चुनाव आयोग की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रोग्राम में चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा कि उसने लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का इस्तेमाल किया है और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता भी दिखाई है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव निकाय की प्रशंसा 25 जनवरी को इसके स्थापना दिवस से पहले हुई जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रौद्योगिकी की शक्ति

मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने समय-समय पर चुनाव प्रक्रिया को आधुनिक और मजबूत किया है. इसने लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग किया है. उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने और इसे सशक्त बनाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहा.

विपक्ष पर निशाना

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर बात करते हुए पीएम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से EVM की अखंडता पर लगातार सवाल उठाए हैं. स्वतंत्र होने के बाद एक लोकतंत्र के रूप में भारत की व्यावहारिकता पर संदेह जताया गया, लेकिन देश ने उन्हें गलत साबित कर दिया. आखिरकार भारत लोकतंत्र की जननी है.

यह भी पढ़ें: Cm Yogi In Prayagraj : योगी आदित्यनाथ आज देंगे महाकुंभ में हाजरी, की खास सौगात देने की उम्मीद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?