Trump On India Buying Oil From Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा.
Trump On India Buying Oil From Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डौनाल्ड ट्रंप अक्सर ही चर्चा के विषय बने रहते हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने भारत को लेकर बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. उन्होंने आगे कहा कि इसे मॉस्को पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों में एक बड़ा कदम बताया है. ट्रंप ने कहा कि यह उनके उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें वो रूस को यूक्रेन युद्ध की वजह से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या बोले ट्रंप ?
बता दें कि व्हाइट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं खुश नहीं था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि भारत अब ऐसा नहीं करेगा. ट्रंप ने इसे बड़ा कदम बताते हुए कहा कि अब हम चीन से भी यही उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
विश्वसनीय साझेदार है भारत
इस दौरान ही उन्होंने एक बार फिर से भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. हम रूस से तेल खरीदने को लेकर खुश नहीं थे, क्योंकि इससे रूस इस बेतुके युद्ध को जारी रख सकता है, जिसमें उसने डेढ़ लाख लोगों को खो दिया है, जिनमें ज्यादातर सैनिक हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी दिया बयान
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसा युद्ध है जो कभी शुरू नहीं होना चाहिए था, लेकिन यह एक ऐसा युद्ध है जिसे रूस को पहले ही हफ्ते में जीत लेना चाहिए था और वो चौथे साल में प्रवेश कर रहे हैं. मैं इस जंग को रुकते हुए देखना चाहता हूं. इसीलिए मैं चाहता था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है.
भारत का रुख साफ
हालांकि, रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पहले ही अपना रुख साफ कर चुका है. अमेरिका रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर कई बार दबाव बना चुका है और इतना ही नहीं इसके चलते उसने भारत पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी लगाया है. इस मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि भारत की ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित से संचालित होती है. हम किसी भी देश से राजनीतिक विचारों के आधार पर आयात नहीं करते. हमारे निर्णय बाजार की वास्तविकताओं से प्रेरित होते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने एक बार फिर दी हमास को चेतावनी, गाजा सीजफायर समझौते पर हथियार छोड़ने को कहा
