आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जयपुर की धरती से पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा.
RSS Chief Mohan Bhagwat Slams Pakistan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार, 17 मई 2025 को जयपुर पहुंचे. जयपुर के हरमाड़ा स्थित रविनाथ आश्रम में आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई. भारत-पाकिस्तान में हुए हालिया तनाव का भी मोहन भागवत ने जिक्र किया.
क्या बोले मोहन भागवत?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे प्राचीन देश है और हमेशा से ही उसकी भूमिका बतौर बड़े भाई की रही है. भारत, विश्व में शांति, सौहार्द और धर्म का प्रचार करने वाला देश है.” पाकिस्तान से हुए तनाव पर वो बोले कि भारत का शक्ति संपन्न होना बेहद जरूरी है.
‘त्याग की रही है परंपरा’
मोहन भागवत ने कहा, ” शक्ति हो तो दुनिया प्रेम की भाषा भी समझती है और भारत में त्याग की परंपरा रही है. विश्व को धर्म सिखाना भी भारत का कर्तव्य है लेकिन इसके लिए भी शक्ति की ही जरुरत है. भारत शुरुआत से ही दुनिया में शांति और सौहार्द के लिए प्रयासरत है. भारत कभी भी किसी से द्वेष नहीं रखता लेकिन विश्व प्रेम और मंगल की भाषा भी तभी समझता है जब आपके पास शक्ति होती है. दुनिया का यही स्वभाव है जिसे बदला जाना लगभग असंभव है. विश्व कल्याण के लिए भारत को शक्ति संपन्न होने की जरुरत है. दुनिया ने कई मौकों पर भारत की ताकत देखी है.”
हिंदू धर्म का किया जिक्र
जयपुर के हरमाड़ा स्थित रविनाथ आश्रम के अपने संबोधन में मोहन भागवत ने राम और भामाशाह का भी जिक्र किया. भागवत बोले, “भारत में राम और भामाशाह को पूजा जाता है. विश्व कल्याण ही हमारा धर्म है. खासतौर से हिंदू धर्म के लिए तो विश्व का कल्याण सर्वोपरि है. भारत के ऋषियों की यही परंपरा रही है और मौजूदा वक्त में उसका निर्वाह संत समाज के द्वारा किया जा रहा है.
सम्मानित किए गए संघ प्रमुख मोहन भागवत
इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत को सम्मानित भी किया गया. भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमले को अंजाम दिया जिसमें 26 लोगों की हत्या हो गई थी. इस आतंकी वारदात के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए बताए गए थे. भारत ने इसी कड़ी में छह-सात मई की आधी रात को पीओके के नौ ठिकानों पर आतंकियों के बेस पर एयर स्ट्राइक की. आतंक पर भारत की कड़ी कार्रवाई से ही पाकिस्तान बौखला गया.
ये भी पढ़ें- ‘भारत में 20 करोड़ के करीब मुसलमान…’, PAK का जिक्र कर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?