Home Top News PM मोदी ने Skyroot के Infinity Campus का उद्घाटन किया, Gen-Z को कहा स्पेशल थैंक्स

PM मोदी ने Skyroot के Infinity Campus का उद्घाटन किया, Gen-Z को कहा स्पेशल थैंक्स

by Live Times
0 comment
Skyroot Infinite Campus

Skyroot Infinity Campus: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Skyroot के हाई-टेक Infinity Campus का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में पीएम ने जेन जी को धन्यवाद कहा.

27 November, 2025

Skyroot Infinity Campus: भारत के प्राइवेट स्पेस सेक्टर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए Skyroot के हाई-टेक Infinity Campus का उद्घाटन किया. इसके साथ ही, उन्होंने स्काईरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट ‘विक्रम-I’ को भी दुनिया के सामने पेश किया, जिसमें सैटेलाइट को ऑर्बिट में सफलतापूर्वक लॉन्च करने की क्षमता है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया.

क्यो खास इन्फिनिटी कैंपस

स्काईरूट कंपनी का यह हाई-टेक कैंपस ऑर्बिटल रॉकेट के डिजाइन, निर्माण और टेस्टिंग तीनों चरणों को एक साथ करने के लिए बनाया गया है. इसे लगभग दो लाख वर्ग फीट में बनाया गया है. इस कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में स्काईरूट हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट तैयार कर सके. बता दें कैंपस तेलंगाना के हैदराबाद में बना है इसका हेड ऑफिस भी यहीं है. स्काईरूट की स्थापना आईआईटी के छात्रों और पूर्व साइंटिस्ट पवन चंदना और भरत ढाका ने 2018 में की थी. कंपनी ने 2022 में विक्रम-एस लॉन्च करके भारत की पहली प्राइवेट रॉकेट उड़ान का इतिहास रचा था.

युवा शक्ति की झलक है इन्फिनिटी कैंपस

इंडियन स्पेस स्टार्टअप स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस के उद्घाटन इवेंट को संबोधित करते हुए, PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश स्पेस सेक्टर में एक ऐसा मौका देख रहा है जो पहले कभी नहीं मिला। आज, प्राइवेट सेक्टर भारत के स्पेस इकोसिस्टम में एक बड़ी छलांग लगा रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, इनोवेशन और सबसे ज़रूरी, युवा शक्ति की झलक है। हमारे युवाओं का इनोवेशन, रिस्क लेने की क्षमता और एंटरप्रेन्योरशिप आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।”

जेन-जी को कहा थैंक्स

PM नरेंद्र मोदी कहते हैं, “आज, Gen-Z इंजीनियर, डिज़ाइनर, कोडर और साइंटिस्ट नई टेक्नोलॉजी बना रहे हैं, चाहे वह प्रोपल्शन सिस्टम हो, कम्पोजिट मटीरियल हो, रॉकेट स्टेज हो या सैटेलाइट प्लेटफ़ॉर्म हो। भारत का युवा उन एरिया में काम कर रहा है जिनके बारे में कुछ साल पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। दुनिया के जेन जी को भारत के जेन जी से सीखना चाहिए. स्पेशल थैंक्स टू जेन-जी.”

यह भी पढ़ें- आजादी का मतलब सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि अधिकार और एकता भी : PM मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?