Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के डीजी ऑप्स एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने शानदार तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्राप्त किया.
भारत-पाक के बीच बीते कुछ दिनों में युद्ध जैसे हालात बने हुए थे. जिसके बाद अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर आम सहमति बन गई. लेकिन इसके बाद देश के लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर भारत ने पाकिस्तान के साथ समझौता क्यों कर लिया. इस बीच कई खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि युद्ध में लगातार हो रही हार से पाकिस्तान बौखलाया हुआ था. जिसके बाद वह न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रहा था. जिसमें लाखों निर्दोष लोग मारे जाते. भारतीय सेना ने आज (12 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें जानकारी दी गई कि भारत ने कैसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई की. इस दौरान एक सवाल ये भी पूछा गया कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में मौजूद न्यूक्लियर फैसिलिटी को भी क्या भारत ने निशाना बनाया था. इस प्रश्न पर भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने रिस्पॉन्स दिया.
क्या भारत ने साधा था पाकिस्तान की न्यूक्लियर फैसिलिटी पर निशाना ?
भारतीय वायुसेना के डीजी ऑप्स एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने शानदार तरीके से ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्राप्त किया. लेकिन हमारी तरफ से किराना हिल्स में मौजूद पाकिस्तानी न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि, “आपका धन्यवाद जो आपने बताया कि किराना हिल्स के पास कोई न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन भी है. हमें इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी. हमने इस जगह को निशाना बनाया ही नहीं, फिर चाहे वहां जो भी चीज मौजूद हो.”
किराना हिल्स में क्या है ?
किराना हिल्स पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित एक रणनीतिक सैन्य क्षेत्र है, जो मुशाफ (पूर्व में सरगोधा) एयरबेस के निकट है. यह क्षेत्र अपनी कथित परमाणु हथियार भंडारण सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जहां 1980 के दशक में किराना-I नामक उप-महत्वपूर्ण परमाणु परीक्षण किए गए थे. विशेषज्ञों के अनुसार, किराना हिल्स में भूमिगत सुरंगें और बंकर हैं, जिनका उपयोग पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों और गोला-बारूद के भंडारण के लिए करता है. यह क्षेत्र पाकिस्तान की परमाणु रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, और हाल के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसके कथित हमले की अफवाहें उभरीं, हालांकि भारतीय वायुसेना ने इन्हें खारिज किया.
ये भी पढ़ें..बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, अवामी लीग पर प्रतिबंध, करना होगा केस का सामना