पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट समिक भट्टाचार्य ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. समिक ने टीएमसी को घेरते हुए मुसलमानों से भी अपील की है.
Samik Bhattacharya Slams Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट समिक भट्टाचार्य ने चार्ज संभालते ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. समिक भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि भाजपा उन कट्टरपंथी तत्वों से लड़ना जारी रखेगी, जिन्हें ममता बनर्जी सरकार का “संरक्षण” मिल रहा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, समिक भट्टाचार्य ने शिक्षित मुसलमानों से राज्य में टीएमसी को सत्ता से बाहर करने की अपील की. राज्य अध्यक्ष के रूप में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समावेश के आदर्श में विश्वास करती है, क्योंकि भारत की पहचान इसकी बहुलता से होती है.
‘ध्रुवीकरण में नहीं करते विश्वास’
समिक भट्टाचार्य ने कहा, “भाजपा ध्रुवीकरण में विश्वास नहीं करती है, क्योंकि हम सभी को प्रगति के मार्ग पर साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं, जिसमें किसी विशेष समुदाय का तुष्टिकरण नहीं किया जाता. हम किसी भी कट्टरपंथी प्रयास के खिलाफ लड़ेंगे, हम हिंदुओं और अन्य लोगों के खिलाफ किसी भी हमले का विरोध करेंगे.विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं, क्योंकि मुर्शिदाबाद में पुलिस के सामने एक खास धर्म के कट्टरपंथी तत्वों द्वारा उत्पात मचाने के तरीके से वे भी उतने ही व्यथित हैं. अगर वे हिंदू एकता की बात करते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. वास्तव में, जो लोग हजारों सालों से हिंदुस्तान में रह रहे हैं, वे सभी हिंदू हैं, भले ही वे इस्लाम सहित विभिन्न धर्मों के हों. भाजपा हमेशा से सभी के अपने धर्म का पालन करने के अधिकार के लिए खड़ी रही है. बहुलवाद हिंदुत्ववाद है.”
टीएमसी पर साधा निशाना
समिक भट्टाचार्य ने टीएमसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह सरकार पुलिस को निष्क्रिय रखती है जब निर्दोष मुसलमानों पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया जाता है. हाल के वर्षों में, समुदाय के कई सदस्य मारे गए, घायल हुए और उनके घर जला दिए गए. ऐसे हमलों को रोकने के लिए पुलिस ने क्या किया? मैं मुस्लिम युवाओं से अपील करता हूं कि वे अपने आर्थिक उत्थान के लिए किताबें पढ़ें और पत्थर का इस्तेमाल न करें. ममता बनर्जी सरकार ने हमेशा वोट के लिए उनका इस्तेमाल किया है. टीएमसी की “विभाजनकारी राजनीति” के कारण कोलकाता में आजादी से पहले जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. मुखर्जी और वामपंथी नेता ज्योति बसु ने यहां रहने वाले लोगों की ‘अस्मिता’ की रक्षा के लिए काम किया और भाजपा भी इसी दिशा में काम करेगी. मैं शिक्षित मुस्लिम समाज से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करता हूं. अगले 20 सालों में केंद्र में सत्ता में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इस देश के लोग पीएम मोदी के साथ हैं.”
ये भी पढ़ें- हिमाचल के मंत्री ने ऐसा क्या किया कि जेपी नड्डा तक को करनी पड़ी आलोचना? पिटाई से जुड़ा है मामला