New Delhi BJP Headquarters: दिल्ली में बीजेपी ने बिहार चुनाव की जीत का जश्न मनाया. मोदी गमछा लहराते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
New Delhi BJP Headquarters: दिल्ली में बीजेपी ने बिहार चुनाव की जीत का जश्न मनाया. मोदी गमछा लहराते हुए भाजपा मुख्यालय पहुंचे. कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. NDA की शानदार जीत में महिलाओं और युवाओं का बढ़चढ़ कर योगदान रहा. बिहार की जनता ने जंगलराज को पूरी तरह से नकार दिया है. इस बार बिना डरे लोगों ने वोट दिया. कहा कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. पीएम मोदी ने मंच से सबसे पहले छठी मइया के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा कि ये प्रचंड जीत NDA पर अटूट विश्वास का है. बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रचंड जीत ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. हम एनडीए के लोग तो जनता जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं. इसलिए आज बिहार ने बता दिया है कि फिर एक बाद एनडीए सरकार. बिहार की महिलाओं को विशेष धन्यवाद.

बिहार की जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ
उन्होंने नीतीश के सुशासन पर मुहर लगाई है. महागठबंधन ने कदम कदम पर बिहार के मतदाताओं का अपमान किया. मोदी जी का विरोध करते करते छठी मइया का अपमान करने में पीछे नहीं हटे. हमारे प्रवासी भाइयों का अपमान किया. पीएम की दिवंगत माता का अपमान किया. उन्हें अपशब्द कहे. जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की जनता ने स्पष्ट रूप से मान लिया है कि भारत को विकास के साथ जोड़कर चलना है. इसलिए जब जब चुनाव हो रहे हैं, तो जनता बीजेपी को वोट दे रही है. बिहार के नतीजों में भी यही जनता ने बताया है. सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट मिला है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद मिला. महागठबंधन समाज को बांटने की राजनीति कर ही थी. तुष्टिकरण की राजनीति कर रही थी. बिहार को बिहारियों के सहारे नहीं चलाना चाहते थे, घुसपैठियों के सहारे चलाना चाहते थे. बिहार की जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ खड़ी है. उन्हें ही आगे बढ़ाएगी.

लोगों ने विकास पर लगाई है मुहर
भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह जनादेश, यह नतीजे दिखाते हैं कि यह सुनामी है. इस सुनामी ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे बिहार की जनता हो या देश की, उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपना विश्वास जताया है और विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. यह चुनाव स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. लोगों ने विकास पर मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सक्रिय सरकार है. डबल इंजन सरकार को स्पष्ट जनादेश देकर बिहार की जनता ये सुनामी लाई है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की राजनीति और डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर आशीर्वाद दिया है. विकास के रोडमैप ने बिहार की धरती पर जंगलराज को नो एंट्री का स्पष्ट संदेश दे दिया है. बिहार चुनाव परिणाम को हर बिहारी की जीत करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए को मिला भारी जनादेश विकास, महिला सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए उसके कार्यों पर जनता की मुहर है. शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण ज़रूरी है. इसके ख़िलाफ़ राजनीति की कोई गुंजाइश नहीं है.
ये भी पढ़ेंः NDA खेमे में आतिशबाजी, RJD दफ्तर में सन्नाटा, चुनावी नतीजों ने बदला माहौल, जश्न में डूबे कार्यकर्ता
