Home मनोरंजन अधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार, जो ज़माने से गया हार

अधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार, जो ज़माने से गया हार

by Preeti Pal
0 comment
अधूरी मोहब्बत की दास्तान! Dilip Kumar और Kamini Kaushal का वो प्यार जो ज़माने से गया हार

Kamini Kaushal-Dilip Kumar Love Story: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी कहानियां लिखी गई हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग जानते ही नहीं हैं. ऐसी है एक अधूरी दास्तान हैं दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की.

15 November, 2025

Kamini Kaushal-Dilip Kumar Love Story: हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में एक ऐसी प्रेम कहानी भी थी, जिसमें बेइंतहा मोहब्बत, अपनापन और गहराई थी, लेकिन वो कहानी अपने अंजाम तक नहीं पहुंची. उस प्रेम कहानी में दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का नाम था. भले ही ये कहानी पुरानी हो चुकी है, लेकिन आज भी उतनी ही दिलचस्प और फ्रेश लगती है. दिलीप कुमार और कामिनी कौशल ने साथ फिल्म शहीद में काम किया और यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे. कहानी में ट्विस्ट ये था कि कामिनी पहले से शादीशुदा थीं. उन्होंने अपनी दिवंगत बहन के पति बी.एस. सूद से शादी कर ली थी. ऐसे में दिलीप और कामिनी की रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया और दोनों का दिल टूट गया.

नहीं रहीं कामिनी

कामिनी कौशल का असली नाम उमा कश्यप था. 14 नवंबर, 2025 को 98 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने साल 1946 में फिल्म नीचा नगर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत की थी. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड दिया गया था. 40 और 50 के दशक में कामिनी कौशल सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. नदिया के पार, शबनम और आरजू जैसी फिल्मों में दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. जब दोनों करीब आए, उस समय कामिनी अपने बहनोई से शादी कर चुकी थीं. वो अपनी दो छोटी भांजियों की परवरिश कर रही थीं.

प्यार से बड़ी जिम्मेदारी

एक इंटरव्यू में कामिनी कौशल ने बताया था कि उनकी शादी त्याग नहीं बल्कि जिम्मेदारी थी. उन्हें अपनी बहन से बहुत लगाव था और वो अपनी भांजियों को मां की कमी महसूस नहीं होने देना चाहती थीं. खैर, बाद में कामिनी के 3 बेटे भी हुए. वहीं, दिलीप कुमार और कामिनी कौशल अपने रिश्ते को बिखरते देख बुरी तरह टूट गए थे. कामिनी ने एक बार कहा था- हम दोनों बहुत खुश थे, एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते थे. लेकिन जिंदगी कभी-कभी अपनी राह खुद चुन लेती है. मैं अपने कदम पीछे नहीं खींच सकती थी. मेरे ऊपर दो बच्चियों की जिम्मेदारी थी और मेरा पति बहुत नेक इंसान था.

यह भी पढ़ेंः Deol Family के बाद करण जौहर ने भी ज़ाहिर किया मीडिया के लिए अपना गुस्सा, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

कामिनी का ज़िक्र

दिलीप कुमार ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी द सब्सटेंस एंड द शैडो में कामिनी कौशल का जिक्र प्यार और सम्मान से किया है. उन्होंने लिखा कि कामिनी बहुत समझदार, सेंसिटिव और टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं. वो हर सीन की बारीकी को तुरंत पकड़ लेती थीं. वो पढ़ी-लिखी थीं और उनसे दिलचस्प बातचीत की जा सकती थी. उनकी ये बातें कामिनी को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती थी. उसी दौर की फेमस कथक डांसर सितारा देवी ने भी कामिनी कौशल और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी को देखा. उन्होंने एक बार कहा था कि दिलीप कुमार जिस गहराई से कामिनी से जुड़ गए थे, वैसा उन्होंने किसी और के लिए महसूस नहीं किया. लेकिन कामिनी पहले से शादीशुदा थीं, तो उनका रिश्ता आगे बढ़ ही नहीं सकता था.

बनाई दूरी

जैसे ही लोगों में कामिनी कौशल और दिलीप कुमार के प्यार की बातें होने लगीं, तब कामिनी के भाई ने उन्हें आगाह किया. इसके बाद धीरे-धीरे कामिनी ने खुद ही दिलीप कुमार से दूरी बना ली. वहीं, सितारा देवी बताती हैं कि दिलीप साहब उनके घर आए और कुछ ही देर में उनके आंसू छलक उठे. वो तब बस 25-26 साल के थे और बिछड़ने का दर्द उनसे संभल नहीं रहा था. कहा जा सकता है कि दिलीप और कामिनी की ये कहानी सिल्वर स्क्रीन से बाहर की है, लेकिन बड़े परदे पर निभाई गई किसी भी लव स्टोरी से कम इमोशनल नहीं है. दोनों की लव स्टोरी ये याद दिलाती है कि कुछ रिश्ते चाहे कितने भी गहरे हों, किसी न किसी वजह से बेबस हो ही जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः कैटरीना को एक हफ्ते बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, नन्हें राजकुमार संग लौटीं घर, Video Viral

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?