Bihar Election: सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सालों से बिहार का चेहरा हैं. उन्होंने और मोदी ने राज्य में विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है.
Bihar Election: सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सालों से बिहार का चेहरा हैं. उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया है. पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में भाजपा नेता व मंत्री नबीन ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की लोकप्रियता पर भी सवाल उठाया. दावा किया कि राजद नेता अपनी पार्टी और परिवार में भी अलोकप्रिय हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और पूछा कि वह अब तक बिहार में कोई रैली क्यों नहीं कर पाए हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी रैलियों से सत्तारूढ़ एनडीए को लाभ होता है. यह पूछे जाने पर कि क्या एनडीए के सत्ता में आने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. नबीन ने कहा कि नीतीश जी पिछले 20 सालों से बिहार और यहां के लोगों का चेहरा रहे हैं.
राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
नवीन ने महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि स्व-घोषित चेहरे अपनी पार्टी और परिवार में भी अलोकप्रिय हैं. वे लोगों के बीच कितने लोकप्रिय होंगे? अगर स्व घोषणा ही सब कुछ है, तो वे प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी घोषित हो सकते हैं. शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर की एक रैली में मोदी ने कहा था कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए इन चुनावों में अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा. नवीन ने जोर देकर कहा कि एनडीए सत्ता में वापस आएगा और चुनाव परिणाम 2020 से बेहतर होंगे. गांधी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जो लोग वोट चोरी के आरोप लेकर आए थे, वे अब भाग गए हैं. 30 सितंबर को मतदाता सूची प्रकाशित हुई थी, उसके बाद से वह (राहुल गांधी) एक बार भी बिहार नहीं आए हैं. उन्होंने ‘परमाणु बम’ की बात कही थी.बम कहां है?” नबीन ने पूछा. बिहार के मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब भी गांधी प्रचार के लिए आते हैं, भाजपा और एनडीए को फायदा होता है.
NDA करती है विकास की राजनीति
नबीन ने कहा कि वह सेल्फ गोल करके चले गए. हम चाहते हैं कि वह आएं. क्योंकि जब भी वह आते हैं, भाजपा को फायदा होता है, एनडीए को फायदा होता है. हम राहुलजी के जल्द आने का इंतज़ार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर कि अगर राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन सत्ता में आता है तो बिहार में ‘जंगल राज’ लौट आएगा. बिहार में इसे ‘जंगल राज’ इसलिए कहा जाता था क्योंकि अपराध को सरकार का समर्थन प्राप्त था. तब सत्ता के गलियारों में अपराधियों को संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि लोग भूले नहीं हैं कि शहाबुद्दीन का जमाना क्या था. उनके बेटे को फिर से टिकट मिल गया. तो कहीं न कहीं प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, वह दिखाई दे रहा है. राजद ने पार्टी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. नबीन ने कहा कि एनडीए बिहार में विकास की राजनीति लेकर आई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को विकास के कारण ही लोगों का इतना समर्थन मिला है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने जाति के आधार पर राजनीति नहीं की है.
ये भी पढ़ेंः उमर पर महबूबा मुफ्ती का तंज, कहा- CM ने बडगाम छोड़ दिया, यहां NC का विकल्प होना चाहिए
