Home Top News 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा ढेर, सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया

1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा ढेर, सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया

by Live Times
0 comment
Naxalite Commander Hidma Encounter

Naxalite Hidma Killed in Encounter: सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ में छह नक्सलवादी मार गिराए हैं, जिसमें एक करोड़ का इनामी कमांडर हिडमा भी ढेर हो गया है.

18 November, 2025

Naxalite Hidma Killed in Encounter: छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर हिडमा को ढेर कर दिया है. हिडमा समेत कुल छह नक्सलियों का खात्मा हुआ है, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अल्लूरी सीतारामराजू जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए, जिसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर हिडमा भी मारा गया है.

हिडमा की पत्नी समेत 6 ढेर

अल्लूरी सीतारामराजू जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच मारेडुमिली मंडल के जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सली मारे गए.” एसपी के अनुसार, यह पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान था. हिडमा का मारा जाना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार है. मारे गए नक्सलियों में दक्षिण बस्तर बटालियन का माडवी हिडमा, उसकी पत्नी राजे, लकमल, कमलू, मल्ला और देवे (हिडमा का गार्ड) शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से दो एके-47, एक रिवॉल्वर और एक पिस्तौल बरामद की है.

कौन था हिडमा

माडवी हिडमा 1981 में सुकमा में जन्मा था. वही पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ली आर्मी के एक बटालियन का कमांडर था. हिडमा बहुत ही छोटी उम्र में माओवादी संगठन में जुड़ गया था. साल 2013 में हुए छत्तीसगढ़ में दरभा घाटी नरसंहार में हिडमा मास्टरमाइंड था. इस नरसंहार में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मारे गए थे. इसके बाद 2017 में सुकमा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में भी उसकी मुख्य भूमिका थी. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे. हिडमा ने कुल 25-26 नक्सली हमलों को अंजाम दिया. यही कारण है कि केवल केंद्र ने उसके ऊपर 50 लाख का इनाम रखा था

मां ने की थी आत्मसमर्पण की अपील

हिडमा के सिर पर केंद्र और राज्य की ओर से कुल एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया था. पिछले दिनों ही हिडमा की मां ने अपने बेटे से आत्मसमर्पण करने के लिए भावुक अपील की थी, लेकिन उसने अपनी मां की बात नहीं मानी और मारा गया. हिडमा का खात्मा नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए बड़ा प्रहार है. बता दें, इस समय कई नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के मोडासा में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस में आग लगने से 3 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?