Home Latest News & Updates PM मोदी का आज उडुपी में रोड शो, गोवा में भगवान राम की 77 फीट प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे

PM मोदी का आज उडुपी में रोड शो, गोवा में भगवान राम की 77 फीट प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे

by Live Times
0 comment
PM Modi Karnataka Goa Visit

PM Modi Karnataka Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उडुपी के लक्ष गीता पाठ में हिस्सा लेंगे. इसी के साथ वे गोवा में श्री राम की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

28 November, 2025

PM Modi Karnataka Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उडुपी के ऐतिहासिक श्री कृष्ण मठ का दौरा करने वाले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री “लक्ष गीता पाठ” में हिस्सा लेंगे. इसी के साथ आज पीएम को गोवा में भी दौरा है. गोवा में पीएम मोदी श्री राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. उडुपी और गोवा में उनके दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

गीता का पाठ करेंगे पीएम

सदियों पुराना श्री कृष्ण मठ, जो उडुपी के नौ मठों सहित अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है, धार्मिक पढ़ाई और तीर्थयात्रा का एक बड़ा केंद्र है. पीएम रोड शो करते हुए 12 बजे मठ पहुंचेंगे. वह कनक कवच का अनावरण करेंगे. इसके बाद, वह असेंबली प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम के लिए भगवद गीता के 18वें अध्याय के आखिरी कुछ श्लोकों का पाठ करेंगे. “लक्ष गीता पाठ” एक सामूहिक पाठ है जिसमें एक लाख से ज़्यादा भक्त भगवद गीता के श्लोकों का जाप करेंगे. यह पीएम मोदी का उडुपी का तीसरा और श्री कृष्ण मठ का दूसरा दौरा होगा. उन्होंने पहली बार 1993 में और बाद में 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उडुपी की यात्रा की थी.

उडुपी में सिक्योरिटी टाइट

इस इवेंट की तैयारी में, ज़िला एडमिनिस्ट्रेशन, राज्य पुलिस और सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों ने आने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए कोऑर्डिनेशन तेज़ कर दिया है. कर्नाटक और आस-पास के राज्यों से हज़ारों भक्तों के सामूहिक मंत्रोच्चार और प्रधानमंत्री के मंदिर दौरे को देखने के लिए आने की उम्मीद है. मंदिर शहर के चारों ओर ट्रैफ़िक डायवर्जन, सिक्योरिटी चेक और पैदल चलने वालों के आने-जाने के प्लान बनाए गए हैं. उडुपी ज़िले के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर, आस-पास की सड़कों और पब्लिक जगहों को बड़ी भीड़ के लिए तैयार किया जा रहा है. बड़ी भीड़ को सपोर्ट करने के लिए मेडिकल टीम, इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट और वॉलंटियर ग्रुप भी तैनात किए गए हैं.

गोवा में प्रतिमा का अनावरण करेंगे

इसके बाद पीएम मोदी गोवा में कैनाकोना के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां वे श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस पर भगवार राम की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा 77 फीट ऊंची है. इसके बाद वे जनसभा का संबोधित करेंगे. पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने Skyroot के Infinity Campus का उद्घाटन किया, Gen-Z को कहा स्पेशल थैंक्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?