Ludhiana Murder: पंजाब के लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते मंडी के पास गोली मारी.
Ludhiana Murder: पंजाब के लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी गगनदीप की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते मंडी के पास गोली मारी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जिले में दिनदहाड़े एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छह अन्य की तलाश जारी है. गगनदीप सिंह उर्फ बाबा (36) की जगराओं के मानुके गांव में अनाज मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. संदेह है कि यह हत्या किसी अन्य कबड्डी खिलाड़ी का समर्थन करने को लेकर हुई दुश्मनी के कारण हुई. हमलावर इतने बेखौफ थे कि वारदात के बाद वे मृतक के घर गए और उसके परिवार को घटनास्थल से शव ले जाने के लिए कहा. कबड्डी खिलाड़ी की हत्या राज्य में चार दिनों में हुई चौथी ऐसी घटना है. पिछले शुक्रवार को कपूरथला में एक महिला की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि शनिवार को मोगा के भिंडर कलां में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार को अमृतसर में एक शादी समारोह में सरपंच की हत्या कर दी गई.
वारदात में इस्तेमाल कार बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और छापेमारी की जा रही है. जगराओं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अंकुर गुप्ता ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि गुरसेवक सिंह उर्फ मोटू के नेतृत्व में आरोपियों ने गगनदीप और उसके दोस्त कबड्डी खिलाड़ी एकम को रोका और उन पर गोली चला दी. आरोपियों की एकम से पुरानी दुश्मनी थी और गगनदीप द्वारा उसका समर्थन करने के कारण हमलावर उससे नाराज थे. पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद हत्या कर दी गई. गगनदीप को तीन गोलियां लगीं और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने गुरसेवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गुरसेवक समेत छह अन्य फरार हैं.
AAP सरकार में कोई सुरक्षित नहींः कांग्रेस
लुधियाना जिले में हुई यह घटना पिछले महीने मोहाली में 30 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी-सह-प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की हत्या के ठीक बाद हुई है. इस हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने आरोप लगाया कि AAP सरकार के कुशासन में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि साल की शुरुआत ही हुई है और पहले ही इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें कपूरथला में एक महिला की उसके घर में गोली मारकर हत्या, भिंडर कलां में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या और अमृतसर में एक शादी समारोह में सरपंच की हत्या शामिल है. बादल ने कहा कि इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि ताजा हत्या में हमलावर उनके घर तक गए और उनके परिवार को एक खास जगह से उनका शव ले जाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेंः कनेर के फल को आंवला समझ कर खा गए बच्चे, खेल-खेल में 3 मासूम बच्चियों की मौत
