Metro Service: मेट्रो ट्रेन अब देशभर के लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी है. बड़े शहरों में हर दिन हज़ारों लोग मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो से आने-जाने लोगों में हर साल बढ़ोतरी ही हो रही है.
17 January, 2026
Metro Service:अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो सेवा आज तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन का एक मजबूत उदाहरण बन गई है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत 11 जनवरी को अहमदाबाद मेट्रो रेल फेज-2 के तहत गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर तक मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया था. अब महात्मा मंदिर तक मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होने से अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी, साथ ही नागरिकों की यात्रा और भी सुगम एवं किफायती होगी.
छात्रों को होगा लाभ
यात्रियों और पर्यटकों को अब महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से गांधीनगर रेलवे स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, मेट्रो के जरिए अक्षरधाम मंदिर और दांडी कुटीर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. मेट्रो नेटवर्क के इस विस्तार के कारण हजारों कर्मचारियों, छात्रों और पर्यटकों को बड़ा लाभ होगा. विशेषकर, महात्मा मंदिर में होने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में आने वाले अतिथियों तथा कड़ी सर्व विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःपढ़ाई, प्रोफेशन और प्रोडक्टिविटी: आइडिया से इनोवेशन तक, AI कैसे हर क्षेत्र में बना नया गेमचेंजर?
इतने लोगों ने किया सफर
अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2025 के दौरान 11.50 करोड़ से अधिक लोगों ने किया मेट्रो में सफर अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो सेवा के कारण पिछले 3 वर्षों में यात्रियों को किफायती और कुशल शहरी परिवहन का अनुभव मिला है. अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2025 के दौरान कुल 11.50 करोड़ से अधिक यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया है. मासिक आंकड़ों को देखें, तो वर्ष 2023 के दौरान प्रतिमाह औसतन 12 से 27 लाख यात्रियों ने मेट्रो का उपयोग किया. वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर लगभग 27 से 35 लाख प्रतिमाह दर्ज की गई. वहीं, वर्ष 2025 में इस आंकड़े में बड़ा उछाल देखने को मिला. विशेषकर जुलाई और सितंबर में प्रतिमाह 44 लाख से अधिक यात्रियों ने मेट्रो सेवा का लाभ उठाया.
बनाया रिकॉर्ड
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान 2 दिनों में रिकॉर्ड 4.11 लाख यात्रियों ने मेट्रो का लाभ उठाया गत वर्ष अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल मैचों और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान लाखों लोगों ने मेट्रो से सफर करने को तरजीह दी. आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों एवं रथयात्रा जैसे कार्यक्रमों के दौरान यात्रियों की संख्या 1.6 से 2.1 लाख दर्ज की गई. जबकि, 25 और 26 जनवरी, 2025 को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान कुल 4.11 लाख से अधिक यात्रियों ने मेट्रो सेवा का उपयोग किया, जो बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में मेट्रो की क्षमता और विश्वसनीयता को दर्शाता है.

यात्रियों का भरोसा
मेट्रो फेज-2 के पूरा होने से गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) द्वारा विकसित 68 किमी का मेट्रो नेटवर्क अब 53 स्टेशनों को कवर करेगा. महात्मा मंदिर तक मेट्रो सेवा शुरू होने से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, यातायात की समस्या से निजात मिलेगी और यात्रियों को किफायती एवं पर्यावरण अनुकूल सफर का विकल्प मिलेगा. मेट्रो के व्यापक विस्तार से एक ऐसी एकीकृत प्रणाली बनी है, जो राज्य के नागरिकों को दशकों तक सेवाएं देगी. अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन गुजरात की वैश्विक अर्बन सेंटर बनने की यात्रा में एक अहम मील का पत्थर बन गया है.
यह भी पढ़ेंःGoogle पर 67 टाइप करते ही आता है स्क्रीन पर भूकंप, टेक्निकल ग्लिच या कुछ और? खुद करें ट्राई
