WWE Championship : जेलिना वेग और चेल्सी के पास मौका है कि विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करें. साथ ही अब रिंग में दो बड़े खिलाड़ियों की टक्कर की खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं.
WWE Championship : डब्ल्यूडब्ल्यूई सटर्डे नाइट्स Main Event के आयोजन शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है. मामला यह है कि एक चैंपियनशिप के लिए एक मैच भी बुक कर दिया गया है. हालांकि, इसमें विमेंस डिविजन का कोई मुकाबला कार्ड में नहीं था लेकिन अब संस्था ने इसको जोड़ दिया है. विमेंस यूएस टाइटल के लिए दो स्टार्स आमने-सामने आएंगे. जेलिना वेगा ने कुछ हफ्तों पहले ही SmackDown के एपिसोड में चेल्सी ग्रीन को हराकर विमेंस यूएस पर अपना कब्जा जमाया था. अब एक बार फिर WWE Saturday Night’s Main Event में उनके पास मौका है कि वह अपना सिक्का जमा दें.

कौन करेगा बादशाहत हासिल
अब जेलिना वेग और चेल्सी के पास मौका है कि विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करें. वेगा की बादशाहत के लिए चेल्सी के लिए सबसे बड़ा खतरा है. बता दें कि जेलिना वेग का चैंपियनशिप जीतने का दौर शुरू ही हुआ है और इसी बीच फैंस को उम्मीद है कि चेल्सी ग्रीन को हराकर वेगा इस टाइटल को एक बार फिर रिटेन करें. अब यह देखना होगा कि WWE Saturday Night’s Main Event में कौन-सा रेसलर अपने फैंस की उम्मीदों पर खतरा उतरता है. जेलिना और चेल्सी के बीच में एक मुकाबला फिक्स्ड किया गया है कि कौन WrestleWorld41 का खिताब जीतकर इतिहास रचने का काम करता है.

दो बड़े खिलाड़ी लगाएंगे दांव पर टाइटल
दोनों खिलाड़ी पहली बार बड़े इवेंट में टाइटल दांव पर लगाने वाले हैं. उनका सामना सोशल मीडिया स्टार लोगन पॉल मिलेगा. लोगन पॉल ने Raw के एक एपिसोड में आकर बोला था कि जे उसो वर्ल्ड बनने लायक स्टार नहीं है. जे उसो ने लोगन पर अटैक किया था और इसके बाद लोगन ने भी जे पर अटैक किया था. यही एक वजह है कि उनके बीच में एक शानदार स्टोरी बन गई है और बड़ी है कि WWE Saturday Night’s Main Event में उनका मैच हेडलाइन करने वाला है. इसी वजह से उनपर अपने मैच को अच्छा बनाने का दबाव रहने वाला है. जे उसो मैच में जीत के प्रबल दावेदार हैं और अगर लोगन किसी तरह से इस मैच में जीत जाते हैं तो यह फैंस को चौंकाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, BCCI ने इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में इन प्लेयर्स को दिया मौका