Home खेल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट होने के बाद अंपायर पर उठे सवाल, लोगों ने पूछा- क्या उसे आउट दिया जाना चाहिए था?

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट होने के बाद अंपायर पर उठे सवाल, लोगों ने पूछा- क्या उसे आउट दिया जाना चाहिए था?

by Sachin Kumar
0 comment
AUS vs WI Test Series Umpire Controversy

AUS vs WI Series : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है और यहां पर WI शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन मैच में उबाल उस वक्त आ गया जब अंपायर पर गलत निर्णल लेने का आरोप लगाया गया.

AUS vs WI Series : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के बीच बारबाडोस में खेला जा टेस्ट मैच में अपने रोमांचित मोड़ पर पहुंच गया है. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन टीम के कोच और कप्तान एक अंपायर से काफी नाराज दिख रहे हैं. नाराजगी का स्तर यहां पर पहुंच गया कि वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने रेफरी जवगल श्रीनाथ से टीवी अंपायर की शिकायत कर दी. सैमी का स्पष्ट कहना है कि टीवी पर एक ऐसे अंपायर बैठाया गया है जो हमारी टीम के खिलाफ लगातार गलत फैसले दे रहा है. दूसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद सैमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह तरीका क्या है?

अंपारिंग निष्पक्ष होनी चाहिए

डेरेन सैमी ने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि मैदान पर अंपारिंग नियमित रूप से निष्पक्ष होनी चाहिए और अंपायर से ही उम्मीद करते हैं कि वह अच्छे फैसले दें. उन्होंने कहा कि मैंने टीवी अंपायर के साथ गलत फैसलों को देखा है और यही वजह है कि इसकी शिकायत की गई है. इसके बाद सैमी से एड्रियन होल्डस्टॉक (Adrian Holdstock) का नाम लेकर ही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां, देखिए आप खुद को कोई स्थिति में नहीं ढालना चाहते हैं कि अंपायर के बारे में गलत छवि स्थापित हो जाए. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उस अंपायर के मन में हमारी टीम के खिलाफ कुछ है? सैमी ने बताया कि मुझे यह भी पता है कि अंपायर यहां पर पूरी सीरीज के लिए मौजूद रहेंगे और हम नहीं चाहते कि हम मैदान पर खेल रहे हैं और अंपायर पर कतई भरोसा नहीं है.

इस खिलाड़ी के आउट होने पर विवाद

मैच के दौरान अंपायर की तरफ से ऐसे फैसले लिए गए जिससे वेस्टइंडीज टीम काफी नाराज दिखी. इसकी पहली घटना तब सामने आई जब कप्तान रोस्टन चेज आउट हो गए. पैट कमिंस उस वक्त गेंदबाजी कर रहे थे और अंपायर ने LBW आउट दे दिया था. इसके बाद चेज ने तत्काल इंटरव्यू ले लिया और रीप्ले के दौरान दिखाई दिया कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही है, इस दौरान सबसे बड़ी बात यह थी कि अल्ट्रा एज में स्पाइक नजर आ रहा था जिससे इनसाइड एज की संभावना साफ नजर आ रही थी. इसके बाद भी रोस्टन चेज को पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा था. इसी कड़ी में शाई होप के आउट होने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. होप के बल्ले से गेंद टच होती गई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. इसके बाद जमीनी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया उस देखा गया कि गेंद शायद जमीन को छू रही थी और उसके बाद भी फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में लिया गया.

यह भी पढ़ें- रोहित-विराट का फैंस के बीच क्रेज बरकरार, 4 महीने पहले ही बिक गए ODI मैच के सारे टिकट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?