Home Latest News & Updates रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई की पहली तस्वीरें आई सामने, बेहद खूबसूरत लग रही जोड़ी

रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई की पहली तस्वीरें आई सामने, बेहद खूबसूरत लग रही जोड़ी

by Rishi
0 comment
Rinku-Singh-Priya-Saroj-Engagement-

Rinku-Priya Engagement: दोनों ही एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने वेन्यू में स्टेज पर एक साथ हाथों में हाथ डाले एंट्री मारी.

Rinku-Priya Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आज सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है. रिंकू के फैंस काफी समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये सगाई समारोह लखनऊ के सेंट्रम होटल में हुआ जिसमें कई बड़ी क्रिकेट, मनोरंजन, राजनीति जगत की हस्तियां शामिल हुई. इनमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, राजीव शुक्ला भी शामिल हुए. प्रिया सरोज के साथ रिंकू यादव की इस कार्यक्रम से पहली तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां एक वीडियो में प्रिया भावुक होती भी नजर आ रही हैं.

Rinku Singh and Priya Saroj's Engagement: Akhilesh Yadav, Dimple Yadav, Jaya Bachchan, and others attend the ceremony

रिंकू सिंह ने छुए प्रिया के पिता के पैर

गौर करने वाली बात है कि दोनों ही एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने वेन्यू में स्टेज पर एक साथ हाथों में हाथ डाले एंट्री मारी. इस दौरान प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज के पिता के रिंकू सिंह ने पैर भी छुए. तूफानी सरोज मेहमानों का स्वागत करने में व्यस्त रहे.

Rinku Singh and Priya Saroj engagement photos

कब करेंगे दोनों शादी?

दोनों की शादी बताया जा रहा है कि नवंबर में हो सकती है. हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. रिंकू और प्रिया सरोज एक दूसरे को साल 2023 से जानते हैं. दोनों के करीबियों के मुताबिक 2023 में कोलकाता एक एक असंभव जीत दिलाने के बाद रिंकू एक क्रिकेटर की शादी में गए थे. जहां दोनों के बीच पहली मुलाकात हुई थी. जिसके बाद ये दोस्ती कब प्यार में बदली दोनों को पता ही नहीं चला. अब दोनों एक दूसरे के हमसफर बनने की पहली सीढ़ी चढ़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें..मेस्सी फैंस के लिए खुशखबरी! इंडिया आने वाले हैं Lionel Messi, जानें कब और कहां आएंगे

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?