Home Sports सिर्फ 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट में नहीं किया था अब तक डेब्यू

सिर्फ 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट में नहीं किया था अब तक डेब्यू

by Jiya Kaushik
0 comment
Nicholas Pooran Retirement

Sports Update: वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज ने चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. खास बात ये है की इस धुंआधार बल्लेबाज ने अब तक टेस्ट में डेब्यू भी नहीं किया था. इस खबर के बाद से फैंस और क्रिकेट जगत में उदासी छा गई है. आइए जानतें हैं पूरी खबर

Sports Update: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मात्र 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मंगलवार, 10 जून 2025 को उन्होंने यह फैसला साझा किया, जिससे फैंस और क्रिकेट जगत हैरान रह गए. अपने भावुक नोट में पूरन ने कहा कि यह फैसला उन्होंने लंबे समय से सोचने और आत्ममंथन के बाद लिया है.

भावुक संदेश में किया दिल छू लेने वाला जिक्र

पूरन ने अपने नोट में लिखा,“यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत खुशी दी है. वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही. मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के समय खड़ा होना और हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देना, इन पलों को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है.” उन्होंने कप्तानी को अपने जीवन का सम्मान बताया और बताया कि यह अनुभव उन्हें हमेशा गर्व से भर देता रहेगा.

परिवार और फैंस को कहा शुक्रिया

Nicholas Pooran Announces Retirement from International Cricket, Leaves  Behind Legacy of Power and Purpose - Sportsmax

निकोलस पूरन ने अपने फैंस को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, “आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और जीत के पलों को मेरे साथ खुशी से मनाया.” इसके अलावा, पूरन ने अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों को भी इस सफर में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब समाप्त हो गया हो, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए उनका प्यार और समर्थन हमेशा बना रहेगा.

पूरन का अंतरराष्ट्रीय करियर: एक नजर

• T20 डेब्यू: 2016
• ODI डेब्यू: 2019
• टेस्ट क्रिकेट: नहीं खेला
• वनडे मैच: 61
• टी20 मैच: 106
• वनडे रन: 1983 (3 शतक, 11 अर्धशतक)
• टी20 रन: 2275 (13 अर्धशतक)
• अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच: 19 दिसंबर 2024 (बांग्लादेश के खिलाफ टी20)

एक करियर, जो अधूरा लग सकता है पर यादगार बना रहेगा

निकोलस पूरन का यह फैसला निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावुक करने वाला है. एक ऐसे खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, जिसने अपने विस्फोटक अंदाज से हजारों दिलों को जीता. भले ही उनका करियर अपेक्षा से पहले खत्म हुआ हो, लेकिन उनके जज्बे और खेल के प्रति प्रेम को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: चोकर्स मानने की भूल मत करना! WTC फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी प्लेयर की वॉर्निंग

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00