Durgapur MBBS Student Case : ओडिशा की मंत्री ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लैंगिक असमानता लाने और लड़कियों के अधिकारों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.
Durgapur MBBS Student Case : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक 23 साल की मेडिकल की छात्रा का सामूहिक दुष्कर्म के बाद राजनीति गरमा गई है. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की तरफ से लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी और ओडिशा सरकार हमलावर है. ओडिशा सरकार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान को निराशाजनक बताया. ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रवती परिदा (Pravati Parida) ने कहा कि ममता बनर्जी जैसी महिला नेता जिन्हें दीदी और एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है ने ऐसा बयान देकर मुझे बहुत निराश किया है. उनके बयान न केवल मुझे बल्कि पश्चिम बंगाल की चार करोड़ नब्बे लाख महिलाओं को भी हैरान कर दिया है. साथ ही सभी को चकित और अपमानित भी किया है.
लड़कियों के अधिकारों न खड़े करें सवाल
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री लैंगिक असमानता लाने और लड़कियों के अधिकारों पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. इसके अलावा अगर आपको उड़िया लड़की की पीड़ा के प्रति उनकी कोई सहानुभूति नहीं है, तो उन्हें उड़ीसा सरकार को लिखना चाहिए. परिदा ने आगे कहा कि शर्मिंदा नहीं होना बेहद निंदनीय है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि अगर लड़कियां एक महिला मुख्यमंत्री से सहानुभूति, सुरक्षा और अधिकारों की उम्मीद नहीं करती हैं तो वे किससे ये उम्मीद करेंगी? बता दें कि बनर्जी ने रविवार को कहा था कि छात्रावासों में रहने वाली छात्राएं, खासकर दूसरे राज्य की रहने वाली से अपेक्षा की जाती है कि होस्टल के नियमों का पालन करें. साथ ही देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए. हालांकि, वह जहां चाहें जाने का मौलिक अधिकार है.
विपक्ष कर रहा लगातार आलोचना
ममता बनर्जी का इस तरह का बयान दुर्गापुर में MBBS स्टूडेंट के साथ सामूहिक दुषकर्म के बाद आया है और इसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. बता दें कि छात्रा अपने दोस्तों के साथ देर रात बाहर खाने के लिए गई थी. उस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद ओडिशा की मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक योजना नहीं है, बल्कि एक उद्देश्य के प्रति एक प्रतिबद्धता है. इससे पहले ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सोवानी मोहंती के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई, जहां शुक्रवार शाम कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद दुर्गापुर के एक अस्पताल में इलाज करा रही मेडिकल छात्रा से मुलाकात की जाएगी.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले लालू-राबड़ी और तेजस्वी को झटका! IRCTC घोटाले में आरोप तय; कोर्ट ने कही ये बात
