Celebrity on Mothers Day : वैसे तो हर दिन मां के बिना अधूरा है लेकिन ये खास दिन सिर्फ मां के लिए ही है. इस दिन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. ऐसे में करीना से लेकर दीया मिर्जा तक हर किसी ने अपनी पोस्ट के जरिए मां के संघर्ष के बारे में बात की है.
Celebrity on Mothers Day : हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. ऐसे तो कोई भी दिन नहीं है जो मां के बिना पूरा हो सकता है. इस दिन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. ऐसे में करीना से लेकर दीया मिर्जा तक हर किसी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां के संघर्ष और प्यार के बारे में बात की है.
करीना ने बताया मां बनने का एहसास

इस दौरान करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने मां बनने के एहसास के बारे में बताया है. करीना ने पोस्ट में लिखा कि एक मां हर दर्द को सहन करते हुए, बिना ब्रेक लिए अपने बच्चे की परवरिश करती है. वह ऐसा इसलिए कर पाती है क्योंकि उसका प्यार अपने बच्चे के लिए सच्चा होता है.
दीया ने सबको किया विश

वहीं दूसरी तरफ दीया मिर्जा ने भी एक पोस्ट के जरिए मदर्स डे हर मदर को विश किया है. उन्होंने इस पोस्ट को नेचर से जोड़कर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: इस मदर्स डे अपनी मां को दें स्पेशल ट्रीटमेंट, इन तरीकों से डेकोरेट करें उनका रूम; हर फीलिंग होगी खास
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अंकिता लोखंडे ने भी इस खास मौके पर एक वीडियो शएयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी मां और सास के साथ बिताए हर उस पल को एक तस्वीर में कैद किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि लोग कहते हैं कि आपको केवल एक मां मिलती है लेकिन मुझे दो मां मिली हैं. एक ने मुझे जिंदगी दी और दूसरी ने मुझे ताकत दी. उनका प्यार, साथ हर दिन मुझे गाइड करता है.
करिश्मा तन्ना ने साझी की तस्वीरें
मदर्स डे के खास मौके पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. उनके साथ ही
रकुल प्रीत ने भी अपनी मां और सास के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि वह बहुत लकी हैं क्योंकि उन्हें एक नहीं दो मां मिली हैं.
यह भी पढ़ें: हर्षवर्धन नहीं होंगे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा, एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इन्कार; ये…
