Bhool Chuk Maaf OTT Ban Update: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ़ पर अब एक फिर नजर लग गयी है. फिल्म को OTT पर भी रिलीज करने से रोका गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को ले कर बयान दिया है.
Bhool Chuk Maaf OTT Ban Update: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब ओटीटी पर भी रिलीज नहीं हो सकेगी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस फिल्म की डिजिटल रिलीज पर रोक लगा दी है. यह फैसला PVR INOX के पक्ष में गया है, जिसने थिएटर रिलीज को लेकर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ याचिका दायर की थी. फिल्म पर लग रही लगातार रोक के बाद दर्शक इसे लेकर ना-खुश नजर आ रहे है.
PVR INOX ने कोर्ट में उठाया एग्रीमेंट उल्लंघन का मुद्दा
PVR Inox के वकील ने कोर्ट को बताया कि मैडॉक फिल्म्स के साथ 6 मई को एक एग्रीमेंट हुआ था, जिसके तहत फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. लेकिन 8 मई को मैडॉक फिल्म्स ने अचानक एक ईमेल भेजकर सूचित किया कि फिल्म अब सीधे 16 मई को OTT पर रिलीज की जाएगी. जिसके चलते थिएटर चेन को भारी नुकसान हुआ.

प्रमोशन में हुआ निवेश, हजारों टिकट पहले ही बिके
PVR ने अदालत में बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रचार में भारी खर्च किया है, स्क्रीन पहले ही बुक हो चुकी थीं और पूरे देश में हजारों टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई थी. एग्रीमेंट में यह शर्त भी शामिल थी कि थिएटर रिलीज के बाद 8 हफ्ते तक फिल्म को ओटीटी पर नहीं लाया जा सकता.
सुरक्षा कारणों का हवाला, कोर्ट ने नहीं मानी दलील
मैडॉक फिल्म्स की ओर से कोर्ट में कहा गया कि मौजूदा हालात में थिएटर रिलीज सुरक्षित नहीं है, इसलिए फिल्म को सीधे ओटीटी पर लाना उचित रहेगा. लेकिन कोर्ट ने इस दलील को ठुकरा दिया. कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि बिना किसी सरकारी रोक या ठोस कारण के ऐसा निर्णय अनुबंध का उल्लंघन है.
अब 8 हफ्ते तक नहीं होगी रिलीज
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि फिल्म की रिलीज अब तब तक नहीं हो सकती जब तक तय 8 हफ्ते की होल्डबैक अवधि पूरी नहीं हो जाती या केस का अंतिम फैसला नहीं आ जाता. फिलहाल फिल्म की रिलीज पर रोक लगी रहेगी और इस मामले की अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी.
यह भी पढ़ें: Bollywood Update: फौजी बेटियों का फिल्मों में जलवा, 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जो सेना के परिवार से रखती हैं नाता
