Home खेल ‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान

‘अपनी आंखें खुली रखें…’ WWE से रिलीज होने के बाद Jakara Jackson ने दिया बड़ा बयान, भविष्य का बताया प्लान

by Sachin Kumar
0 comment
Jakara Jackson Released by WWE

Jakara Jackson News : WWE ने जब से कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है और तब से कई खिलाड़ी दूसरी चीजों पर विचार करना शुरू दिया है. इसमें से एक रेसलर ने कहा कि है कि वह इतनी आसानी से रिंग की दुनिया को अलविदा नहीं कहेंगी.

Jakara Jackson News : डब्ल्यूडब्ल्यूई ने बीते कुछ समय पहले कई सारे रेसलर्स को कॉन्ट्रैक्ट खत्म करके रिलीज कर दिया. इस मामले में पर कई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आई थी और कई ने इस पर अपना विरोध भी दर्ज किया था. इसी बीच उनके फैंस ने भी WWE पर अपनी नाराजगी जाहिर की. रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में NXT की जकारा जैक्सन (Jakara Jackson) भी शामिल हैं. वह मेटा फोर फैक्शन का हिस्सा थीं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी बीच रेसलर ने एक बयान जारी किया और अपने भविष्य की रूप रेखा के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वह अभी रेसलिंग करियर को खत्म नहीं करेंगी बल्कि इसको काफी आगे तक लेकर जाएंगी.

Jakara Jackson

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नया वीडियो आया सामने, किलर मूव्स और हॉट अदाओं से बनाया दीवाना

बड़ा बदलाव होने वाला है : जकारा

जकारा जैक्सन ने कहा कि हां, मैं निश्चित रूप से कुश्ती जारी रखना चाहती हूं और मैं एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि इस समय मेरे लिए कोई सीमा नहीं है कि मैं कहां पर काम करूं. रेसलर ने बताया कि मैं बहुत सी चीजें करना चाहती हूं लेकिन कुश्ती जारी रखना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि आप मुझे (फिर से) देखेंगे इसलिए अपनी आंखें खोलकर देखते रहिए क्योंकि कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है.

A big change is about to happen: Jakara

यह भी पढ़ें- ‘द मैन जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं…’ WWE Backlash 2025 से पहले दिग्गज ने दी अपनी विरोधी को धमकी

WWE से की थी अपने करियर की शुरुआत

जकारा जैक्शन ने अपने रेसलिंग की शुरुआत WWE से की थी और उन्हें साल 2021 में पहली बार एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत एंट्री मिली थी. WWE से जुड़ने के बाद उन्होंने NXT के हाउस में अपना रिंग डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने कटाना चांस और केडन कार्टर का सामना किया, लेकिन उनको इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर डेब्यू 28 अक्टूबर, 2022 में किया था. उन्होंने ज्यादातर लैश लीजेंड (Lash Legend) के साथ काम किया लेकिन इस दौरान लैश को ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और जकारा ज्यादा खास नहीं कर पाई. यही वजह रही कि WWE ने जकारा को रिलीज कर दिया.

how to Start his career with WWE

फिलहाल उन्होंने इतनी जल्द हार नहीं मानी है और उन्होंने बताया है कि वह रेसलिंग का सफर इतनी आसानी से खत्म नहीं करेंगी. लेकिन वह दूसरे सेक्टरों में भी अपनी किस्मत आजमाएंगी, जैसे कि फिल्मी दुनिया में भी कदम बढ़ाएंगी ताकि उन्हें आर्थिक चुनौतियां का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Jakara Jackson released a statement

यह भी पढ़ें- Becky Lynch ने क्यों लिया WWE से ब्रेक? रेसलर ने बताई वजह; कहा- आखिरी समय में…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?