पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने X पर कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ा एक पोस्ट किया है जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Shikhar Dhawan Praises Colonel Sofia Qureshi: पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफों के पुल बांधे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुरुवार, 15 मई 2025 को शिखर धवन ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ के संबंध में एक पोस्ट किया. अपने पोस्ट में शिखर धवन ने भारतीय मुसलमानों का भी जिक्र किया और उन्हें सलाम किया.
शिखन ने X पर किया ये पोस्ट
शिखर धवन ने लिखा, “भारत की आत्मा इसकी एकता में बसती है. कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को भी सलाम जिन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए लड़ाई लड़ी और दिखा दिया कि हम किस चीज के साथ खड़े हुए हैं. जय हिंद.”
कर्नल सोफिया कुरैशी को जानिए
छह-सात मई 2025 की आधी रात को भारत ने पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ दो महिला ऑफिसरों ने लीड किया है जिनमें से एक का नाम व्योमिका सिंह तो दूसरी सोफिया कुरैशी थीं. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात सोफिया कुरैशी कई अहम ऑपरेशन्स को भी लीड कर चुकी हैं.
दादा भी थे भारतीय सेना का हिस्सा
पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, कर्नल सोफिया कुरैशी के दादा ने भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं. सोफिया कुरैशी की बहादुरी और जज्बे के लिए देश का हर नागरिक उन्हें सलाम ठोक रहा है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने साल 2016 में थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज ‘Force 18′ में को लीड भी किया था.
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी. मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान की कांग्रेस ने भी कड़े शब्दों में निंदा की थी और बीजेपी पर निशाना साधा था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखीं कर्नल सोफिया कुरैशी की लोग तारीफ कर रहे हैं. लोग लगातार उन्हें सर्च भी कर रहे हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही भारत-पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया था और पाकिस्तान लगातार भारत को उकसाने वाली गतिविधियां कर रहा था. हालांकि, भारत ने भी पाकिस्ता के हर नापाक मंसूबे का मुंहतोड़ जवाब दिया और साफ संदेश भी दे दिया कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों का क्या अंजाम होता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ही भारतीय हथियारों की ताकत को भी दुनिया के कई देशों ने देखा और अब वो इन्हें खरीदने की होड़ में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘विराट’ रहा करियर लेकिन फिर भी सचिन से पीछे रह गए कोहली, यकीन न हो तो दोनों महारथियों के आंकड़े देख लीजिए
