Money in the Bank 2025 : मनी इन द बैंक का क्वालीफाइंग मैच को देखने को मिला. जहां पर दो खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व जमाने का काम किया. इस दौरान एलेक्सा ने कमाल का खेल खेला.
Money in the Bank 2025 : WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में Money in the Bank का मैच देखने को मिला. इसी तरह हर साल मेंस और विमेंस दोनों के मनी इन द बैंक के मुकाबले देखने को मिलते हैं जो फैंस का काफी मनोरंजन करता है. इस दौरान जीतने वाले रेसलर को एक मनी से भरा हुआ एक बैग मिलता है जिसे वह कैश करवाकर चैंपियनशिप मैच भी हासिल कर सकता है. इस फॉर्मेट में खेलने के लिए एक रेसलर को क्वालिफिकेशन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं, स्मैकडाउन में WWE ने Money in the Bank 2025 का बिल्ड शुरू कर दिया और इसे देखने के लिए कई महीनों से लोग इंतजार भी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Zelina Vega ने किया अपने ड्रीम मैच का खुलासा, रेसलर ने बताया वह किसका चाहती हैं सामना
एलेक्सा ने मैच जीतकर किया क्वालीफाई
Money in the Bank के शुरू होते ही मेंस और विमेंस डिवीजन के क्वालिफिकेशन भी देखने को मिले. इसी बीच मीचीन, चेल्सी ग्रीन और एलेक्सा के बीच में एक ट्रिप थ्रेट देखने को मिला. इस मुकाबले के अंत में चेल्सी ग्रीन ने अपनी चालाकी दिखाने की कोशिश की लेकिन एलेक्सा ने इतने में रिंग से बाहर कर दिया. इसके बाद एलेक्सा ने मीचीन पर अनप्रिटर लगाया और पिन करने के लिए उनकी तरफ तेजी से आगे बढ़ गईं. इसके बाद एलेक्सा ने मीचीन को सिस्टर एबीगेल डीडीटी देकर पिन करते हुए हारे हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया जिसके बाद एलेक्सा बिल्स ने विमेंस MITB के लिए क्वालिफाई कर दिया.
यह भी पढ़ें- Liv Morgan की कब होगी WWE में वापसी, डेट हुई लीक; जानें पूरा मामला
सोलो सिकोआ ने किया क्वालीफाई
वहीं, विमेंस का मैच खत्म होने के बाद Men’s Money in the Bank का क्वालिफिकेशन शुरू हो गया. इस दौरान जिमी उसो, रे फीनिक्स और सोलो सिकोआ रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए. एक मौका ऐसा भी आया जब जेकब फाटू ने मैच के बीच दखल देने का प्रयास किया था लेकिन जिमी उसो ने उनके ऊपर अटैक करके रिंग से बाहर कर दिया. दूसरी तरफ रे फीनिक्स का ध्यान जेसी मटेओ ने भटका दिया. इन सबके बीच सोलो सिकोआ ने अपने आपको कवर कर लिया और रे पर समोअन स्पाइकर लगा दिया, जिसके बाद उन्होंने मैच में जीत हासिल कर ली. अब वह मेंस मनी इन द बैंक का हिस्सा बनेंगे.
यह भी पढ़ें- WWE SmackDown के मुकाबले में मचा हल्ला! जायंट स्टार को हराकर चैंपियन ने फिर जीता खिताब
