Diplomatic Delegations Controversy : भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए सरकार ने शशि थरूर को चुना है. अब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस को जानबूझकर नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
Diplomatic Delegations Controversy : पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने और इससे निपटने के लिए भारत की ओर से डेलिगेशन का कदम उठाया गया है. इस कड़ी में केंद्र सरकार ने इसे लीड करने के लिए शशि थरूर के नाम पर मुहर लगाई है. अब इसे लेकर भी सरकार को विवाद का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस बीच मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दे पर विदेश भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर दरकिनार किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यह दिखाता है कि सरकार किस तरह राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भी राजनीतिक करती है.
कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, उन्होंने कहा कि वैश्विक मंचों पर अपना रुख दिखाने के लिए सरकार ने 16 मई को कांग्रेस से अपने 4 सांसदों या नेताओं के नाम मांगे थे जिसके बाद से कांग्रेस ने उन्हें 4 नाम भेज दिए लेकिन जब 17 मई को इस सूची सामने आई तो उसमें कांग्रेस को केवल एक को जगह दिए दिया जिसके बाद से कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: शहबाज शरीफ ने कुबूला, भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस की उड़ाई धज्जी, वीडियो वायरल
कांग्रेस इन नामों की दी थी सूची
यहां आपको बता दें कि सरकार की मांग के बाद कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नाम भेजे थे. लेकिन मोदी सरकार की लिस्ट में सिर्फ आनंद शर्मा के नाम पर मुहर लगी. इस दौरान जयराम रमेश ने ये भी आरोप लगाया कि जिन और नेताओं जैसे शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह और सलमान खुर्शीद को प्रतिनिधिमंडलों में शामिल किया गया है, उन्हें पार्टी की मंजूरी के बिना मनमाने तरीके से नामित किया गया.
कितने नेता जाएंगे विदेश
गौरतलब है कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत ने अलग-अलग देशों की राजधानियों की यात्रा करने की प्लानिंग की है. इस कड़ी में सराकर ने 7 प्रतिनिधिमंडलों में मौजूद 51 राजनीतिक नेता, सांसद, ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व मंत्री को अलग-अलग देशों में इसका प्रतिनिधि करने के लिए चुना है. इनमें 31 सत्तारूढ़ NDA और 20 विपक्गैषी समेत कई पार्रटी के नेता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पाक के चेहरे को बेनकाब करेगी भारत सरकार, भारतीय डेलिगेशन को लीड कर सकते हैं शशि थरूर
