Hera Pheri 3 Controversy : कॉमेडी सीक्वल ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब इसे लेकर बवाल खड़ा होते दिखाई दे रहा है. इस कड़ी में अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है.
Hera Pheri 3 Controversy : कॉमेडी सीक्वल ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की जब से बनने की खबर आई थी फैन्स के मन में खुशी देखी जा रही थी लेकिन अब ये विवाद में घिरते नजर आ रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से कास्ट को लेकर बातें हो रही हैं. एक्टर परेश रावल ने इस बात का पहले ही एलान कर दिया है कि वह इस पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे जिसके बाद से फैन्स का दिल टूट गया है. इस कड़ी में अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के माध्यम से परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़ने पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माने की मांग की है.
25 करोड़ का लगा जुर्माना
आपको बता दें कि परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर फिल्म का हिस्सा न होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को ये लीगल नोटिस भेजा है. जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर अनप्रोफेशनल व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन इसके बाद से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. परेश रावल के इस फैसले से फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बदले में मेकर्स ने 25 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: ‘ये बाबू राव का स्टाइल है’… Hera Pheri 3 से हटे परेश रावल; वजह जानकर फैन्स हुए निराश
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय के कदम को बताया सही
इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के इस कदम को सही बताया है. उन्होंने कहा कि अक्षय को ये कदम उठाने का पूरा अधिकार है, क्योंकि उनकी मेहनत की कमाई प्रोजेक्ट में लगी है. अक्षय ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से पिक्चर के राइट्स भी खरीद लिए थे. परेश रावल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, क्योंकि परेश ने हमें इन्फॉर्म नहीं किया.
परेश पहली बार नहीं कर रहे हैं ऐसा
अक्षय कुमार अपने करियर में यह पहली इंडस्ट्री के किसी साथी एक्टर पर गैर-पेशेवर आचरण के लिए केस दर्ज किया है. वहीं, अगर परेश रावल की बात करें तो ये मामला उनके लिए नया नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने ऐसा किया है. साल 2023 में उन्होंने ‘ओह माय गॉड 2’ करने से इन्कार कर दिया था. ऐसा माना जाता है किसाल 2009 की शुरुआत में, उन्होंने शाहरुख खान की ‘बिल्लू बारबर’ को छोड़ने के बाद भी ऐसा किया था.
यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: Nawazuddin Siddiqui की ये 5 शानदार फिल्में जो एक बार सबको जरूर देखनी चाहिए
