इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर अंगूठे में चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Jofra Archer out of ODI series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसकी पेस बैटरी की कमान संभालने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिने हाथ के अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. जोफ्रा आर्चर के बाहर होने की खबर बुधवार, 21 मई 2025 को इंग्लैंड की टीम ने दी.
वापसी पर दिया ये अपडेट
इंग्लैंड की टीम ने कहा कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक बार दोबारा से जांच की जाएगी. बताया गया कि अगर दोबारा हुई जांच में जोफ्रा आर्चर फिट पाए गए तो वो वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जोफ्रा आर्चर की जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 मई को एजबेस्टन में होगा. अहम ये है कि जोफ्रा आर्चर लंबे वक्त से कोहनी और पीठ की चोटों से जूझ रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के पेस अटैक की कमान संभाल रहे जोफ्रा आर्चर ने इस साल इंग्लैंड की तरफ से 11 में से 9 व्हाइट बॉल मैचों में हिस्सा लिया है.
IPL से भी हुए थे बाहर
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर को चोट लगी थी. इससे पहले चोटिल जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी बाहर होने का फैसला किया था. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस एडिशन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. ऐसे में जोफ्रा आर्चर का बाहर होना टीम को ज्यादा नहीं खला. राजस्थान रॉयल्स के एक ऑफिसर ने ये भी कहा था कि जोफ्रा आर्चर का लौटना इससे संबंधित नहीं है कि हम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए है बल्कि हम उनकी फिटनेस को प्रॉयरिटी दे रहे हैं. आईपीएल के इस एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के 14 मुकाबलों में से सिर्फ चार में ही जीत दर्ज की जबकि उसे दस मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IPL: वैभव सूर्यवंशी बोले तो ‘रिकॉर्ड मास्टर’! पावरप्ले में छक्के जड़ने की इस लिस्ट में हुए शामिल
