Garlic Bread Recipe At Home : गार्लिक ब्रेड बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए इसकी रेसिपी लेकर आए हैं जिसके चलते आप इसे घर पर ही बना सकते हैं.
Garlic Bread Recipe At Home : इस बारिश के मौसम में गार्लिक ब्रेड का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन इसे आपने हमेशा बाहर से ही खाई होगी. लोग इसे घर में बनाने से बचते हैं इसकी वजह है माइक्रोवेब या फिर इसके लिए यूज होने वाले जरूरी चीजें. ऐसे में आज हम आपके लिए गार्लिक ब्रेड की आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं. अगर आपके पास ओवन नहीं है तो आप तवे पर भी इस स्वादिष्ट गार्लिक ब्रेड को बना सकते हैं.
गार्लिक ब्रेड बनाने की सामग्री
- ब्रेड
- बटर
- चीज
- लहसुन का पेस्ट
- ऑरिगेनो और चिली फ्लैक्स
- नमक

यह भी पढ़ें: Traditional Chutney Recipes : खाने के स्वाद को दोगुना करेंगी ये चटनियां, पराठे हो या दाल हर किसी के साथ जमेगा टेस्ट
गार्लिक ब्रेड बनाने की विधि

क्रिस्पी गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में बटर लें और उसे गर्म कर लें. इस पैन में लहसुन का पेस्ट, ऑरिगेनो हरी मिर्च और चिली फ्लैक्स डालें और इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद से तवे पर हल्का सा बटर लगाकर गर्म करें. गर्म हो जाने के बाद ब्रेड को दोनों तरह से सेक लें. इसके बाद से ब्रेड पर तैयार किया गया गार्लिक बटर को अच्छी तरह से स्प्रेड करें. इसके बाद से इसपर नमक, चीज और ऑरिगेनो डालकर दें और 1 मिनट के लिए ढक्कन बंद कर दें. इसके बाद ढक्कन हटा लें और आपकी चीज गार्लिक ब्रेड रेडी है.
यह भी पढ़ें: Raita Recipes: ये रायते ठंडक के साथ देंगे स्वाद, जान लें इनकी रेसिपी; हर कोई करेगा तारीफ
