World Wrestling Entertainment : रिंग में जब दोनों रेसलर मौजूद थी उस वक्त जेलिना वेगा के एक मूव की गलत लैंडिंग की वजह से चेल्सी ग्रीन की नाक से खून से बहने लगा.
World Wrestling Entertainment : डब्ल्यूडब्ल्यूई सटर्डे नाइट्स मैन इवेंट में दो मुकाबले देखने को मिले. जहां पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल (World Heavyweight Title) और विमेंस यूएस चैंपियनशिप (Women’s US Championship) को दांव पर लगाया गया था. इस दौरान चैंपियन का पलड़ा भारी रहा और अपनी विरोधी को रिंग में लहूलुहान कर दिया. आपको बताते चलें कि जेलिना वेगा ने चेल्सी ग्रीन की बादशाहत खत्म करके विमेंस यूएस चैंपयनशिप पर कब्जा कर लिया था. चेल्सी को WWE Saturday Night Main Event में टाइटल करने के लिए एक अवसर मिला और इस मुकाबले के अंतिम कुछ मिनट काफी रोचक थे.

गलत मूव से बहने लगा खून
वहीं, रिंग में जब दोनों रेसलर मौजूद थी उस वक्त जेलिना वेगा के एक मूव की गलत लैंडिंग की वजह से चेल्सी ग्रीन की नाक से खून से बहने लगा. ग्रीन लहूलुहान हो गईं. हालांकि, मैच में एल्बा फायर और पाइपर निवेन ने दखल देने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम हो गईं. जेलिना वेगा ने पाइपर निवेन पर हमला कर दिया और उसके बाद चेल्सी को टॉप रोप से अपना फिनिशर कोड रेड कर दिया. इसके साथ ही जेलिना ने पिन करके अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लिया.

रेसलर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
इसके अलावा चेल्सी ग्रीन चोटिल होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज रात जो भी हुआ वह बिल्कुल पागलपन था और मैं सोच रही थी जब मेरी तरफ रेफरी मुड़े तो मुझे लगा कि उसने कहा कि तुम जीत गए, हकीकत में उसने कहा था कि तुम्हारी नाक में चोट लग गई है और खून बहरा रहा है. हालांकि, मैं इस घटना से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. खैर, मैं गुस्सा जरूर हूं लेकिन उस तरह का क्रोध नहीं है बल्कि गुस्सा है कि आपको हंसना पड़ सकता है क्योंकि आपको पता है कि आपसे लूट हुई है. इसके अलावा रेफरी ने चेल्सी ग्रीन से कहा कि मेडिकल जाना होगा क्योंकि तुम्हारी नाक टूट गई है.

जे उसो और पॉल के बीच कटा बवाल
बता दें कि WWE Saturday Night Main Event में 5 मुकाबले खेले गए जिसमें से दो ही टाइटल के लिए खेले गए थे. WWE ने मेन इवेंट में इस मैच बुक किया था जहां पर लोगन पॉल और जे उसो के बीच में कुश्ती देखने को मिली. यह मुकाबला रेसलिंग के नियम-कायदे के अनुसार ठीक था लेकिन बाद में बवाल कट गया. जे उसो ने लोगन पॉल पर स्पलैश लगाकर पिन कर दिया. इसके बाद ऐसा लगने लगा कि उसो इस मैच को आसानी से जीत लेंगे लेकिन जॉन सीना ने आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया.

यह भी पढ़ें- WWE ने एक चैंपियनशिप मैच किया बुक, फेमस स्टार की बादशाहत को बड़ा खतरा; जानें पूरा मामला
