Home खेल WWE में चैंपियन ने जलवा रखा बरकरार, फेमस स्टार को दी चोट; रिंग में किया लहूलुहान

WWE में चैंपियन ने जलवा रखा बरकरार, फेमस स्टार को दी चोट; रिंग में किया लहूलुहान

by Sachin Kumar
0 comment
WWE Saturday Night Main Event zelina vega vs Chelsea Green

World Wrestling Entertainment : रिंग में जब दोनों रेसलर मौजूद थी उस वक्त जेलिना वेगा के एक मूव की गलत लैंडिंग की वजह से चेल्सी ग्रीन की नाक से खून से बहने लगा.

World Wrestling Entertainment : डब्ल्यूडब्ल्यूई सटर्डे नाइट्स मैन इवेंट में दो मुकाबले देखने को मिले. जहां पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल (World Heavyweight Title) और विमेंस यूएस चैंपियनशिप (Women’s US Championship) को दांव पर लगाया गया था. इस दौरान चैंपियन का पलड़ा भारी रहा और अपनी विरोधी को रिंग में लहूलुहान कर दिया. आपको बताते चलें कि जेलिना वेगा ने चेल्सी ग्रीन की बादशाहत खत्म करके विमेंस यूएस चैंपयनशिप पर कब्जा कर लिया था. चेल्सी को WWE Saturday Night Main Event में टाइटल करने के लिए एक अवसर मिला और इस मुकाबले के अंतिम कुछ मिनट काफी रोचक थे.

Injured WWE Star In Brutal Match

गलत मूव से बहने लगा खून

वहीं, रिंग में जब दोनों रेसलर मौजूद थी उस वक्त जेलिना वेगा के एक मूव की गलत लैंडिंग की वजह से चेल्सी ग्रीन की नाक से खून से बहने लगा. ग्रीन लहूलुहान हो गईं. हालांकि, मैच में एल्बा फायर और पाइपर निवेन ने दखल देने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम हो गईं. जेलिना वेगा ने पाइपर निवेन पर हमला कर दिया और उसके बाद चेल्सी को टॉप रोप से अपना फिनिशर कोड रेड कर दिया. इसके साथ ही जेलिना ने पिन करके अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर लिया.

WWE Latest Match Highlights

रेसलर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

इसके अलावा चेल्सी ग्रीन चोटिल होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज रात जो भी हुआ वह बिल्कुल पागलपन था और मैं सोच रही थी जब मेरी तरफ रेफरी मुड़े तो मुझे लगा कि उसने कहा कि तुम जीत गए, हकीकत में उसने कहा था कि तुम्हारी नाक में चोट लग गई है और खून बहरा रहा है. हालांकि, मैं इस घटना से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं. खैर, मैं गुस्सा जरूर हूं लेकिन उस तरह का क्रोध नहीं है बल्कि गुस्सा है कि आपको हंसना पड़ सकता है क्योंकि आपको पता है कि आपसे लूट हुई है. इसके अलावा रेफरी ने चेल्सी ग्रीन से कहा कि मेडिकल जाना होगा क्योंकि तुम्हारी नाक टूट गई है.

Bloodshed In WWE Ring

जे उसो और पॉल के बीच कटा बवाल

बता दें कि WWE Saturday Night Main Event में 5 मुकाबले खेले गए जिसमें से दो ही टाइटल के लिए खेले गए थे. WWE ने मेन इवेंट में इस मैच बुक किया था जहां पर लोगन पॉल और जे उसो के बीच में कुश्ती देखने को मिली. यह मुकाबला रेसलिंग के नियम-कायदे के अनुसार ठीक था लेकिन बाद में बवाल कट गया. जे उसो ने लोगन पॉल पर स्पलैश लगाकर पिन कर दिया. इसके बाद ऐसा लगने लगा कि उसो इस मैच को आसानी से जीत लेंगे लेकिन जॉन सीना ने आकर रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया.

WWE Champion Dominates The Ring

यह भी पढ़ें- WWE ने एक चैंपियनशिप मैच किया बुक, फेमस स्टार की बादशाहत को बड़ा खतरा; जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?