Ice-Cream Recipe: गर्मियों में आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन वहीं पुराने फ्लेवर की खाकर आप बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए आइसक्रीम में ट्विस्ट डालने के लिए रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके लिए हेल्दी भी हो .
Ice-Cream Recipe: गर्मियों के आते ही आइसक्रीम लोगों की पहली पसंद बन जाती है. बच्चों से लेकर बड़ों तक आइसक्रीम का स्वाद हर किसी को पसंद आता है. लेकिन वहीं पुराने टेस्ट की वजह से आप बोर हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आइसक्रीम में ट्विस्ट डालने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो सुपर हेल्दी और टेस्टी बना सकते हैं.

आइसक्रीम को टेस्टी बनाने के ये टिप्स हैं खास
आइसक्रीम को और ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद के फ्लेवर की आइसक्रीम ले लें. उसके बाद से आइसक्रीम सर्विंग की तैयार कर लें. इसके बाद से इसमें 3 बड़े चम्मच चिया सीड्स को कोकोनट मिल्क में सोक कर लें. अगर आप चाहते हैं तो इसे पानी में भिगोने के बाद कोकोनट मिल्क में डाल सकते हैं. अब इसे फ्रिज में रख दें. आइसक्रीम को टेस्टी बनाने के लिए 1 बड़े आम का पल्प निकाल लें और अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.

इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी के पल्प को निकालकर ग्राइंड कर लें. आप इसकी जगह जो भी फ्रूट अच्छा लगता है उसे यूज कर सकते हैं. अब एक आइसक्रीम सर्विंग बाउल लें और उसमें सबसे पहले कोकोनट मिल्क वाली चिया सीड्स को एड करें. इसके ऊपर आइसक्रीम डालें. ऊपर से मैंगो पल्प और लीची पल्प डालें और इसके बाद से एक बार फिर 1 स्कूप आइसक्रीम डालें. वहीं, कटे फल और ड्राई फ्रूट्स को डालकर आइसक्रीम को सर्व करें. ये आपके टेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देगा और आपके हेल्थ के लिए भी अच्छा है.
यह भी पढ़ें: Breakfast Recipe: नाश्ते में पोहे से बनाएं ये 5 डिश, घर में हर कोई होगा खुश; बच्चे भी करेंगे आपकी तारीफ
