Tips For Short Girls : अगर आप भी अपनी छोटी हाइट की वजह से परेशान हैं औ स्टाइलिश नहीं दिख पा रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
Tips For Short Girls : कई ऐसी लड़कियां हैं जिनकी हाइट शॉर्ट होती है. इसकी वजह से वह इस बात को लेकर बेहद परेशान होती हैं कि वह किस तरह से अपने आप को स्टाइल करें. लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिलती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप खुद को स्टाइल कर लंबी दिख सकती है और लोगों का ध्यान आकर्षिक कर सकती हैं. ये फैशन टिप्स आपके बाहद काम आएंगे.
हाई-वेस्ट बॉटम्स

अगर आपकी हाइट छोटी है तो हाई-वेस्ट जींस, पैंट या स्कर्ट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन कपड़ो को आप कमर के ऊपर से पहनते हैं जिससे आपके पैर ज्यादा लंबे दिखते हैं.
वर्टिकल पैटर्न का करें चुनाव
वर्टिकल स्ट्राइप्स पैटर्न वाले कपड़े शॉर्ट हाइट के लिए एकदम सही होते हैं. ये आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं. कोशिश करें कि बड़े प्रिंट न स्टाइल करें.
यह भी पढ़ें: Suji Uttapam Recipe: मिनटों में बनाए सूजी के उत्तपम, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएगा पसंद; जान लें इसकी…
सही फिट चुनना है जरूरी

वहीं, ऐसे कपड़े को कैरी करें जो पहनें पर आपकी बॉडी पर अच्छी तरह से फिट हो जाए. लूज कपड़े आपको छोटा दिखाते हैं. हैं. सिलवाए गए कपड़े आपके ऊपर सबसे अच्छे लगते हैं.
न्यूड या नुकीले जूते को करें प्रेफर

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को न्यूड कलर के जूते पहने चाहिए. ये आपकी स्किन टोन से मिलते हैं जो आपके पैर को लंबे दिखाते हैं.
बड़े बैग न करें कैरी

छोटी हाइट वाली लड़कियों को बड़े हैंडबैग से बचना चाहिए. ये आपको छोटा दिखाता है.
यह भी पढ़ें: Wedding Jewellery Look: नौलखा से लेकर कुंदन हार तक, शादी के दिन, शादी के दिन के लिए खास है ज्वेलरी
