Quaifier1 match Between PBKS vs RCB IPL : आरसीबी और PBKS के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से कप्तान श्रेयस अय्यर ने हुंकार भरी है.
Quaifier1 match Between PBKS vs RCB IPL : दिन पर दिन IPL में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इस कड़ी में RCB और PBKS के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब को हार मिली. बेंगलुरु ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और सिर्फ 10 ओवर में ही पंजाब को धूल चटा दी है. हालांकि, इस हार के बाद भी पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हुंकार भरी है. उन्होंने कहा है कि वो इस हार के बाद दोबारा काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम ने लड़ाई हारी है, जंग नहीं.
9 साल बाद फाइनल में बेंगलुरु
आपको बता दें कि पंजाब के इस हार के साथ करीब 9 साल बाद बेंगलुरु फाइनल में पहुंची है. टीम ने आखिरी बार साल 2016 में फाइनल खेला था. इसके बाद से ये साल 2025 में फाइनल खेलेगी. हालांकि, 2016 के बाद से बेंगलुरु कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. बेंगलुरु की जीत की नींव सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने रखी जिन्होंने 3-3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है विराट-अनुष्का के मोमेंट ने, ग्राउंड से दी फ्लाइंग किस; वीडियो वायरल
अभी जीत के रेस से बाहर नहीं हुई पंजाब
पंजाब किंग्स को भले ही हार मिली हो लेकिन वह IPL से अभी भी बाहर नहीं हुई. पंजाब को पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में फिनिश करने का फायदा मिल सकता है. अब पंजाब किंग्स का सामना दूसरा क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. वहीं, इस कड़ी में अगर पंजाब दूसरा क्वालीफायर मैच जीत जाता है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. फिर फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. हालांकि, फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब को अब हर हाल में क्वालीफायर-2 में जीत हासिल करना होगा.
श्रेयस अय्यर ने दिया बयान
आपको बता दें कि पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने RCB से मिली हार के बाद से बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये भूलने वाला दिन नहीं है, लेकिन हमें फिर से प्लानिंग करनी होगी. हमने कई विकेट गंवाए हैं. बहुत कुछ है जिसे वापस जाकर स्टडी करना होगा. मैं ईमानदारी से अपने फैसलों पर संदेह नहीं कर रहा. हमने मैदान के बाहर जो भी प्लानिंग की वो सही थी. हम उसे मैदान पर मुकाबले के दौरान लागू नहीं कर पाए. मैं गेंदबाजों को भी दोष नहीं दे सकता, क्योंकि बचाव के लिए स्कोर बहुत कम था. हमें अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा, खासकर इस विकेट पर. उन्होंने आगे कहा कि हम हार की वजह तो नहीं बता सकता क्योंकि हम पेशेवर हैं और हमें स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करनी होगी.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी जगह नहीं बना पाए Shreyas Iyer, हेड कोच का आया बयान; फैन्स नाराज
