Best Earrings for Every Occasions: अगर आप भी हर आउटफिट में बेस्ट दिखना चाहती हैं तो परफेक्ट इयररिंग्स की शॉपिंग शुरू कर दें. आज आपके लिए उन्हीं के नए ऑप्शन लाए हैं.
30 May, 2025
Best Earrings for Every Occasions: लड़कियां अपने कपड़ों पर हजारों रुपये खर्च करती हैं. आउटफिट के डिजाइन से लेकर फिटिंग पर भी पूरा फोकस करती हैं. हालांकि, बिना एक्सेसरीज के आपका लुक अधूरा रह सकता है. ऐसे में अगर आपको हर आउटफिट में बेस्ट दिखना है तो आप अच्छे और ट्रेंडी इयररिंग्स की शॉपिंग शुरू कर सकती हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप एथनिक और वेस्टर्न, दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं.

कलरफुल स्टड्स
कृति सेनन ने अपने आइवरी कलर के अनारकली लहंगे को कलरफुल स्टड्स के साथ स्टाइल किया. वैसे, आप इस तरह के इयररिंग्स को प्रिंटेड समर ड्रेसेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

कोरियन जूलरी
माधुरी दीक्षित ब्लैक कलर के गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस स्टनिंग ब्लैक ड्रेस को कोरियन जूलरी के साथ पेयर किया. आप इस तरह के इयररिंग्स को सीक्वेंस साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं.

पर्ल ड्रॉप
एक बार फिर माधुरी दीक्षित अपने लुक से आपको इम्प्रेस करने आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी व्हाइट साड़ी को पर्ल ड्रॉप इयररिंग के साथ स्टाइल किया. कहने की जरूरत नहीं है कि ऐसे इयररिंग हर आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं.
यह भी पढ़ेंः अरेबिक और बेल डिजाइन हुआ पुरान, ईद पर लगवाएं नए ट्रेंडी मेंहदी डिजाइन; लगेंगी चांद सी हसीन

स्टोन इयररिंग
पीले रंग की चंदेरी साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक बहुत ही कमाल लग रहा है. उन्होंने अपनी साड़ी को जड़ाऊ कंगन, स्टोन इयररिंग और बालों में गजरा लगाकर स्टाइल किया.

इनफिनिटी डिजाइन
कृति सेनन का जंपसूट लुक यंग लड़कियों के लिए परफेक्ट है. अगर आप भी इस तरह का लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे इनफिनिटी डिजाइन के इयररिंग खरीदें और उन्हें अलग अलग आउटफिट के साथ स्टाइल करें.

झुमकी
राशि खन्ना का ब्लैक लहंगा लुक इतना खूबसूरत है कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल है. सिर्फ लहंगा ही नहीं उनकी एक्सेसरीज भी शानदार है. आप भी राशि जैसी स्टेटमेंट झुमकी के साथ अपने लहंगे या साड़ी को स्टाइल करें.

बाहुबली झुमकी
राशि खन्ना लाल रंग के लहंगे में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं. बालों में लाल फूल, परफेक्ट मेकअप, कांच की लाल चूड़ियां और बाहुबली झुमकी के साथ उन्होंने इस लुक को खास बनाया.

डायमंड इयररिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन की तरह अगर आपको भी बोल्ड लुक पसंद है तो मैटेलिक कलर साड़ी के साथ डायमंड इयररिंग पेयर करना ना भूलें. वैसे, इन इयररिंग्स को आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर त्योहार और फंक्शन में काम आएगी ऐसी डिजाइनर पेस्टल कलर साड़ियां, पार्टी में लगेंगी सबसे अलग
