Home मनोरंजन वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, धूप में नहीं निकलना बाहर तो OTT देखें ये नई फिल्में और सीरीज

वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, धूप में नहीं निकलना बाहर तो OTT देखें ये नई फिल्में और सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
वीकेंड पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, धूप में नहीं निकलना बाहर तो OTT देखें ये नई फिल्में और सीरीज

Friday OTT Theatrical Releases: इस वीकेंड कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आपका इंतज़ार कर रही हैं. यानी आपका वीकेंड काफी शानदार गुज़रने वाला है.

31 May, 2025

Friday OTT Theatrical Releases: हर वीकेंड लोग अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. यही वजह है कि मूवी लवर्स शुक्रवार का इंतज़ार करते रहते हैं. हर हफ्ते थिएटर्स के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. ऐसे में इस वीकेंड भी आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं होने वाली हैं. क्योंकि फ्राइडे को भी कई नई मूवीज और सीरीज दस्तक दे चुकी हैं. आपका वीकेंड एंटरटेनिंग रहे इसलिए आपके लिए नई रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

‘क्रिमिनल जस्टिस’ के पहले तीनों सीजन की अपार सफलता के बाद अब चौथा पार्ट भी लोगों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार है. अगर आप भी कोर्टरूम ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो ये वेब सीरीज इस वीकेंड पर जरूर देखें. पंकज त्रिपाठी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में लीड रोल में हैं. आप इस सीरीज को जियो हॉटस्टार पर कभी भी देख सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था.

यह भी पढ़ेंः कन्फर्म हुई Drishyam 3, तैयार हो जाइए Ajay Devgn की एक और बड़ी थ्रिलर फिल्म के लिए

कनखजूरा

ओटीटी पर अलग अलग जोनर्स की फिल्में मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं तो सोनी लिव पर ‘कनखजूरा’ देख सकते हैं. मोहित रैना इस सीरीज में लीड रोल कर रहे हैं. ये सीरीज इजरायली शो मैगपाई का हिंदी वर्जन है.

लॉस्ट इन स्टारलाइट

वीकेंड पर बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. उनके लिए एनिमेटेड मूवी ‘लॉस्ट इन स्टारलाइट’ आ चुकी है. ये मूवी 30 मई से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. आप वीकेंड पर अपने बच्चों के साथ इस एनिमेटेड मूवी का मज़ा ले सकती हैं.

कराटे किड- लीजेंड्स

सिर्फ ओटीटी ही नहीं, बल्कि थिएटर्स में जाकर भी आप मूवी का आनंद ले सकते हैं. अगर आपको हॉलीवुड मूवीज और सीरीज देखने का शोक है तो जैकी चैन की ‘कराटे किड-लीजेंड्स’ आपका इंतज़ार कर रही है. जैकी चैन के फैन्स काफी टाइम के बाद उन्हें एक्शन करते हुए देखेंगे. उनकी फिल्म ‘कराटे किड-लीजेंड्स’ शुक्रवार 30 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के हिंदी वर्जन की डबिंग अजय देवगन और उनके बेटे युग ने की है.

यह भी पढ़ेंः एडवांस बुकिंग के मामले में Housefull 5 ने मारी बाज़ी, Akshay Kumar की इस फिल्म को छोड़ा पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?