Home Top News Bangalore Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Bangalore Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

by Rishi
0 comment
PM Modi Expresses Grief Over Stampede

Bangalore Stampede: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के जश्न में भारी संख्या में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. विक्ट्री परेड का आयोजन स्टेडियम के आसपास किया गया था.

Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की 18 साल बाद आईपीएल जीत की खुशी में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, “बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों.”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हैं.” वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया, “मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है और अस्पताल जा रहा हूं. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. इस घटना के बाद हमने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.”

भीड़ क्यों हुई बेकाबू?

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के जश्न में भारी संख्या में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे. विक्ट्री परेड का आयोजन स्टेडियम के आसपास किया गया था, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्थिति बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष का बयान

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “कर्नाटक सरकार ने भगदड़ से बचने के लिए रोड शो रद्द किया था, लेकिन स्टेडियम के बाहर ऐसी स्थिति का अनुमान नहीं था. इस समय राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी को मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें..‘दीवार से कूदे, बस पर चढ़ें’ प्लेयर्स की एक झलक देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू; दो लोगों की मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?