Family Man Season 3 Update: मनोज बाजपेयी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है. आप भी जानें सीरीज की बाकी डिटेल्स.
7 June, 2025
Family Man Season 3 Update: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों और सीरीज में काम किया है. उन्हीं में से एक है ‘द फैमिली मैन’, जिसके दोनों पार्ट्स सुपरहिट रहे हैं. ऐसे में अब फैन्स ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि काफी समय से सोशल मीडिया पर भी ‘द मैलिनी मैन’ सीजन 3 हैशटेग दबाकर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में फैन्स की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए ‘फैमिली मैन 3’ भी ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी में है. दरअसल, इस सुपरहिट सीरीज का अगला यानी तीसरा सीजन कन्फर्म हो चुका है.
कब रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 3’
मनोज बाजपेयी इस बार भी ‘द फैमिली मैन’ में अपने एजेंट वाले अवतार में दिखाई देंगे. सीरीज की कहानी दमदार, पहले से ज्यादा इंटेंस और सस्पेंस से भरी होगी. मनोज बाजपेयी ने एक अवार्ड नाइट के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि ‘द फैमिली मैन 3’ इस साल नवंबर में रिलीज होगी. सीरीज का दूसरा सीजन साल 2021 में आया था, जिसमें मनोज बाजपेयी के साथ सामंथा रूथ प्रभु, शरीब हाश्मी, पवन चोपड़ा, शरद केलकर, प्रियामणि और नीरज माधव जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी ‘द फैमिली मैन 2’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ में से एक है. ऐसे में ‘द फैमिली मैन 3’ से दर्शकों का उम्मीद लगाना जाहिर सी बात है.

यह भी पढ़ेंः The Royals से लेकर Heeramandi तक, नेटफ्लिक्स पर नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज़
जयदीप अहलावत की एंट्री
‘द फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत की एंट्री से भी माहौल बना हुआ है. वो सीजन में मैन विलेन बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. यानी इस बार जयदीप अहलावत श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी की नाक में दम करने वाले हैं. वहीं, पहले दोनों सीज़न की तरह राज और डीके ही ‘द फैमिली मैन 3’ को डायरेक्ट करेंगे. बात करें सीरीज के नए सीजन की कहानी के बारे में तो इस बार ये साइबर वॉर पर बेस्ड होगी.
यह भी पढ़ेंः बनने वाले थे चंपक लाल, बन गए जेठालाल, TMKOC ने नहीं लिया होता ये फैसला तो कैसे मिल पाता आपको अपना फेवरेट किरदार
