Home Top News मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे या इन पर हावी सवाल रहे? सुनिए बीजेपी नेताओं की जुबानी

मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल रहे या इन पर हावी सवाल रहे? सुनिए बीजेपी नेताओं की जुबानी

by Vikas Kumar
0 comment
Narendra Modi, Prime Minister of India

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार औरछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं ने इसे उपलब्धि करार दिया.

11 Years of Modi Government: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी और उसके सहयोगी नेता काफी खुश हैं और वो इसे उपलब्धि के साल बता रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे काल का पहला वर्ष पूरा हुआ है. यह पहला साल उपलब्धियों से भरा हुआ है. खेती की दृष्टि से यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन, नीति और कार्यक्रमों का प्रभाव है. आज देश के अन्न के भंडार भरे हुए हैं. गेहू, चावल, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन में हमने उत्पादन के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. हमने पिछले 10 सालों में 40% उत्पादन बढ़ाया है.” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “पीएम का सपना है कि भारत विश्वगुरु बने, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसे हमें पूरा करना है तो हमें एक्सपोर्ट को बढ़ाना होगा तभी हमारी कृषि, रोजगार, सर्विस सेक्टर ,औद्योगिक विभाग में ग्रोथ होगी. हमारा जो सपना था कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये सपना हमारा इसमें पूरा हो रहा है, हम लोग दिल्ली में कई हाइवे बना रहे हैं कि दिल्ली से देहरादून 2-3 महीने में आप दो घंटे में पहुंच जाएंगे, दिल्ली से अमृतसर साढ़े 4 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 2 घंटे में, चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे में पहुंच जाएंगे. मेरठ से दिल्ली पहले साढ़े 4 घंटे लगते थे लेकिन अब 50 मिनट लगेंगे. ऐसे ही 25-30 हाइवे-एक्सप्रेस बना रहे हैं और मुझे लगता ये हाइवे पूरे हिंदुस्तान की तकदीर को बदल देंगे.”

क्या बोले राज्यों के मुख्यमंत्री?

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “प्रधानमंत्री जो विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनका 11 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. उन्होंने 11 वर्षों में पूरे विश्व में अपने देश का मान और सम्मान बढ़ाया है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ का नारा देते हुए उन्होंने 140 करोड़ भारतवासियों के हर वर्ग का कल्याण किया है. इन 11 वर्षों के कार्यकाल में हमारा देश बहुत आगे बढ़ा है.” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर गोवा सरकार की ओर से कार्यक्रम, ‘संकल्प से सिद्धि तक’ का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, से विकसित भारत 2047 का सपना पूरा करने के लिए इन 11 सालों में जो काम हुआ है, वैसा काम इस देश में आज तक कभी नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे कैबिनेट का मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. आज के इस कार्यक्रम में हमने उनके(NDA सरकार के) 11 साल के कार्यकाल की एक झलक दिखाई है. पूरे गोवा से लोग आज यहां इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, सभी लोगों का हम बहुत-बहुत आभार भी व्यक्त करते हैं. गोवा को इस डबल इंजन की सरकार से जो डबल लाभ प्राप्त हुआ है उसके लिए डबल इंजन की सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

क्या बोले बिहार के डिप्टी सीएम?

चुनावी राज्य बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा, “बिहार का विकास और देश का विकास, यदि 75 वर्षों के बाद हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ. आज बिहार में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास को बढ़ाया है. यह बिहार के लिए स्वर्णिम काल है. यदि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ना हों तो बिहार बढ़ भी नहीं पाएगा क्योंकि लुटेरे लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब उन्हें सत्ता मिल जाए. लालू प्रसाद के नेतृत्व में सरकार का 15 साल का कार्यकाल बिहार के लोगों ने देखा है. विरोधी दल के नेताओं से जाकर पूछिए कि विकास हुआ या नहीं. इसलिए लगातार पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ और भारत दुनिया की सुपर पावर बना है. आज दुनिया में भारत की एक धाक है.”

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अब सरकार खरीदेगी किसानों का मक्का, बनी मुनाफा देने वाली तीसरी फसल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?