Home मनोरंजन Wednesday से पहले घर बैठे देखें ये हॉरर कॉमेडी शोज़, आपको देंगे डर के साथ जबरदस्त मज़ा

Wednesday से पहले घर बैठे देखें ये हॉरर कॉमेडी शोज़, आपको देंगे डर के साथ जबरदस्त मज़ा

by Preeti Pal
0 comment
Wednesday से पहले घर बैठे देखें ये हॉरर कॉमेडी शोज़, आपको देंगे डर के साथ जबरदस्त मज़ा

Worthy Horror Comedy Shows: अगर आप भी नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज ‘वेडनेसडे’ के दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो पहले ओटीटी पर मौजूद ये हॉरर कॉमेडी शो देख डालें.

26 July, 2025

Worthy Horror Comedy Shows: हॉरर कॉमेडी शोज और मूवी काफी टाइम के लोगों का फेवरेट जॉनर बन चुका है. भले ही हॉरर और कॉमेडी एक दूसरे से बहुत अलग अलग हैं, लेकिन इनका कॉम्बिनेशन बहुत दिलचस्प होता है. हॉरर कॉमेडी शोज़ डर और हंसी से भरे रहते हैं. ये उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं जो डरते डरते हंसना चाहते हैं. अगर आप भी डर के साथ मस्ती का मज़ा लेना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन हॉरर कॉमेडी शोज़ की लिस्ट लाए हैं, जो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए. वैसे भी अभी नेटफ्लिक्स के हॉरर कॉमेडी शो ‘वेडनेसडे’ के दूसरे सीजन को आने में थोड़ा टाइम है. तब तक आप इन हॉरर कॉमेडी शोज के साथ अपना दिल बहला सकते हैं.

गूसबम्प्स

आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गूसबम्प्स का मजा भी ले सकते हैं. ये सीरीज साल 2023 की रीबूटेड सीरीज़ आर.एल. स्टाइन की फेमस बुक पर बेस्ड है. हालांकि, इसमें कई नए ट्विस्ट भी हैं. सीरीज की कहानी एक छोटे से शहर में पांच बच्चों की जिंदगी दिखाती है. उनकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब वो एक हॉन्टिड घर में चले जाते हैं. घर में उनके साथ अजीब घटनाएं घटने लगती हैं. ये शो मिस्ट्री, डर और कॉमेडी का शानदार कॉम्बो है.

घोस्ट

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म घोस्ट भी एक बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्म है. आप इसे कभी भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये एक ब्रिटिश हॉरर कॉमेडी ड्रामा शो है. इसमें एक कपल पुरानी हवेली में रहता है, जो हॉन्टेड है. हवेली में अलग अलग काल के भूत रहते हैं. धीरे धीरे इस शो में हंसी और डर का ऐसा माहौल बनता है कि मजा आ जाता है.

यह भी पढ़ेंःअपने टाइम से बहुत आगे की थीं ये 5 फिल्में, आज की हकीकत को बयां करती हैं ये सालों पुरानी कहानियां

द हंटिंग ऑफ हिल हाउस

नेटफ्लिकिस शो द हंटिंग ऑफ हिल हाउस साल 2018 में रिलीज हुआ था. ये शो भी हॉरर और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन है. पूरी कहानी एक परिवार के आसपास घूमती है जो एक भूतिया हवेली में रहता है.

व्हाट वी डू इन द शैडो

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज व्हाट वी डू इन द शैडो साल 2019 में आई थी. ये शो वम्पायर्स के एक ग्रुप की कहानी है जो न्यूयॉर्क शहर में रहता है. इन वम्पायरों की जिंदगी का हर दिन हंसी और डरावनी चीजों से भरा होता है. शो में मैजिक और कॉमेडी का बेहतरीन मिक्सचर देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ेंःHarry Potter सीरीज़ के साथ जल्द शुरू होगा जादुई दुनिया का सुहाना सफर, नई कास्ट के साथ हुई 10 साल की प्लानिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?