Saiyaara OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने वाली है. आप भी जानें कहां और कब देख पाएंगे फिल्म.
28 July, 2025
Saiyaara OTT Release: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार शुरुआत करते हुए अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर्स में शामिल हो चुकी है. अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही करोड़ों दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है. अनीत और अहान की जोड़ी यंग लोगों के बीच अपनी जगह पक्की कर चुकी है. सिर्फ एक हफ्ते में ही मोहित सूरी की इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. बात करें दुनियाभर में कलेक्शन की तो सैयारा वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने की तैयारी में है.
कहां होगी रिलीज?
‘सैयारा’ का ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स (Netflix) है. थिएट्रिकल वर्जन में ही इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी थी कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नॉर्मली फिल्मों का ओटीटी प्रीमियर रिलीज़ के 6 से 8 हफ्तों बाद होता है. इस हिसाब से ‘सैयारा’ अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितंबर 2025 के पहले वीक तक नेटफ्लिक्स पर आ सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स ‘सैयारा’ के लिए 90 दिनों की ओटीटी विंडो प्लान कर रहे हैं. अगर ऐसा रहा तो फिर ‘सैयारा’ अक्टूबर यानी दीवाली सीज़न में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. वैसे अभी तक मेकर्स ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः भरपूर एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस वाले हैं ये 5 दमदार क्राइम थ्रिलर्स शोज, घर बैठे आप भी लें बेहतरीन वेब सीरीज का मजा
फिल्म की कहानी
‘सैयारा’ क्रिश (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) की कहानी है. क्रिश एक हॉट हेडेड म्यूज़िशियन है और वाणी एक सॉफ्ट स्पोकन राइटर. वाणी के गाने क्रिश की आवाज में फेमस होने लगते हैं. दोनों प्रोफेशनली और इमोशनली एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. तब क्रिश को पता चलता है कि वाणी को अल्ज़ाइमर की बीमारी है. ये बीमारी दोनों के रिश्ते में दरार ले आती है.
फिल्म में नहीं होते अहान !
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान की कास्टिंग को लेकर कहा, ‘मैं पहले अहान को फिल्म से बाहर करने वाला था. लेकिन डिनर के टाइम मैंने अहान में क्रिश को देखा.’ खैर, अगर आप ‘सैयारा’ को थिएटर्स में मिस कर चुके हैं, तो ओटीटी पर इसका इंतजार कीजिए. वैसे अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेस में निकल गई Shahrukh khan की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म से आगे
