Coolie Box Office Collection: रजनीकांत (Rajinikanth) का स्टार पॉवर, लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) का डायरेक्शन और बाकी सितारों से सजी फिल्म ‘कुली (Coolie) ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
15 August, 2025
Coolie Box Office Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि उनके सामने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड छोटे पड़ जाते हैं. उनकी नई फिल्म ‘कुली’ (Coolie) ने रिलीज़ के पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 151 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये ओपनिंग डे पर किसी भी तमिल फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है.
लोकेश कनगराज का डायरेक्शन
‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो कैथी, मास्टर, लियो और विक्रम जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. इस बार उन्होंने रजनीकांत के साथ मिलकर एक ऐसा मसाला एंटरटेनर दिया है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ ड्रामा, इमोशन और स्टार पावर का एक साथ तगड़ा लगाया गया है. इस फिल्म में रजनीकांत एक ‘कुली’ के किरदार में हैं, जो करप्ट सिंडिकेट के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. थलाइवा का ये रूप ऑडियंस को पुरानी मसीहा स्टाइल फिल्मों की याद दिलाता है, जहां एक इंसान अकेले ही पूरे सिस्टम को हिला देता है.
यह भी पढ़ेंःWar 2 ने तोड़ा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड, विक्की कौशल की Chhaava और अहान पांडे की Saiyaara को छोड़ा पीछे

स्टार्स का मेला
रजनीकांत के अलावा लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में सौबिन शाहीर, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं. विलेन के रूप में नागार्जुन की एंट्री फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आती है. इसके अलावा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का स्पेशल अपीयरेंस फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज रहा. इतने सारे प्लस पोइंट्स की वजह से सोशल मीडिया पर ‘कूली’ की आंधी उड़ रही है. रिलीज़ के साथ ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है.
मेकर्स ने दी गुड न्यूज़
हाल ही में ‘कुली’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके इसके पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, किसी भी तमिल फिल्म के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई 151+ करोड़. सुपरस्टार रजनीकांत, रिकॉर्ड बनाने वाले और रिकॉर्ड तोड़ने वाले. इसे देखकर कहा जा सकता है कि रजनीकांत की फिल्मों के लिए दर्शकों का प्यार और दीवानगी किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. सिनेमाघरों के बाहर दूध से पोस्टर नहलाने से लेकर आतिशबाजी तक, फैंस ने ‘कुली’ की रिलीज़ को सेलिब्रेशन में बदल दिया.
यह भी पढ़ेंः Independence Day 2025: ये 6 देशभक्ति गाने बनाएंगे आपका 15 अगस्त और भी खास
